50 हजार के ईनामी कौशल किशोर मिश्रा को STF ने दबोचा,
उन्नाव के पत्रकार शुभम मणि हत्याकांड में चल रहा फरार
1 months ago
Written By: विनय के. सिंह
उन्नाव के बहुचर्चित पत्रकार शुभमणि त्रिपाठी हत्याकांड में फरार चल रहे ₹50,000 के इनामी आरोपी कौशल किशोर मिश्रा को एसटीएफ उत्तर प्रदेश की लखनऊ यूनिट ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी थाना गंगाघाट क्षेत्र के बुखलागंज कस्बे में माला तिराहे से आजाद नगर जाने वाली सड़क पर की गई।
लगातार बदल रहा था ठिकाने
जानकारी के मुताबिक, आरोपी कौशल किशोर मिश्रा पिछले लंबे समय से गंगाघाट थाना क्षेत्र में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। वह अवैध रूप से जगह-जगह ठिकाने बदल रहा था ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके। वहीं एसटीएफ की यूनिट को बीते कुछ समय से उसके सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। गुप्त सूचनाओं और सर्विलांस के माध्यम से निगरानी करते हुए जब उसकी लोकेशन की पुष्टि हुई, तो विशेष टीम गठित कर दबिश दी गई और उसे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के वक्त बरामद हुए दस्तावेज
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के पास से मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह फरारी के दौरान अपनी पहचान बदल-बदलकर अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था।
क्या था मामला
बताते चलें कि वर्ष 2020 में गंगाघाट थाना क्षेत्र में पत्रकार शुभमणि त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में थाना गंगाघाट में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें कुल सात नामजद अभियुक्तों में से कौशल किशोर मिश्रा लगातार फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया था।
गिरफ्तारी से पहले की गई रणनीति
आपको बताते चलें कि एसटीएफ लखनऊ के वरिष्ठ अधिकारियों, उपमहानिरीक्षक श्विमल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई है। उन्नाव के गंगाघाट क्षेत्र में टीम ने सादी वर्दी में निगरानी करते हुए माला तिराहा क्षेत्र में जाल बिछाया, जहां मिश्रा को घेरकर दबोच लिया गया।
पहले भी कई मामलों में आरोपी रहा है शामिल
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त कौशल किशोर मिश्रा पर पहले से भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेराफेरी, बलवा आदि शामिल हैं। उसके खिलाफ गंगाघाट थाने में 5 मुकदमे दर्ज हैं।
न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा आरोपी
वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाना गंगाघाट लाया गया है। जहां उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।