मुजफ्फरनगर में संजीव बालियान पुलिस से भिड़े,
गाड़ियों की ब्लैक फिल्म पर कार्रवाई को लेकर हुआ विवाद
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और पुलिस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। रविवार को ‘हिंद मजदूर किसान समिति’ के कार्यक्रम में पहुंचे बालियान ने मंच से पुलिस को खरी-खोटी सुनाई और भाजपा नेताओं की गाड़ियों से झंडे और काली फिल्म हटाने की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी दूसरों की गाड़ियों की फिल्म उतार रहे हैं, उनकी खुद की गाड़ी पर भी ब्लैक फिल्म लगी हुई है।
कार्यक्रम में बालियान का गुस्सा मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के खेड़ा मस्तान गांव में आयोजित कार्यक्रम ‘नल बचाओ और जातिविहीन समाज बनाओ’ का उद्देश्य समाज में जाति भेदभाव को खत्म करना था। लेकिन मंच पर पहुंचे बालियान का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। दरअसल, पिछले दिनों भाजपा नेताओं की गाड़ियों से झंडे और काली फिल्म हटाने को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाई थी। बालियान ने इसे अनुचित बताया और अधिकारियों पर भी तंज कसा कि जिन अधिकारियों ने कार्रवाई की, उनकी खुद की गाड़ियों पर भी ब्लैक फिल्म लगी थी।
अधिकारी पर निशाना बालियान ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि ऐसे अधिकारियों के झंडे भी उतरवाए जाएं और शायद किसी दिन उनके चश्मे भी उतरवाने पड़ें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा केवल राजनीतिक विरोध नहीं बल्कि समाज में समानता और नियमों की बराबरी का है। बालियान ने मंच से यह भी कहा कि यह आंदोलन नया नहीं है। 2023 से ही चंद्र मोहन जी और वे मिलकर मुजफ्फरनगर में नशा मुक्ति और जातिविहीन समाज की दिशा में काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह लड़ाई अब और तेज़ होगी। बालियान ने जोर देकर कहा कि समाज जातियों में न बंटे, युवा नशे से दूर रहें और गलत कार्यों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी रहेगी।