हापुड़ : सऊदी से लौटे युवक को नीले ड्रम की धमकी, पत्नी बोली-हत्या कर 55 टुकड़े ड्रम में फ्रीज़ कर दूंगी,
थाने पहुँचा पति
11 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मेरठ की मुस्कान का मामला अभी शांत ही हुआ था कि हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ सऊदी अरब से कमाकर लौटे एक युवक को उसकी पत्नी ने ही मेरठ की घटना की तर्ज पर हत्या करने की धमकी दी है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसकी हत्या कर शव के 55 टुकड़े कर ड्रम में फ्रीज़ करने की धमकी दी है। जिसके बाद डरे-सहमे युवक ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पत्नी के व्यवहार में बदलाव, गैरों का आना-जाना…
दरअसल पीड़ित युवक का निकाह वर्ष 2008 में हुआ था और उसके चार बच्चे हैं। वह मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। वर्ष 2019 में बेहतर रोजगार की तलाश में सऊदी अरब चला गया था। करीब चार साल बाद जब वह घर लौटा तो पत्नी का व्यवहार उसके प्रति पूरी तरह बदल चुका था। युवक ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने उसे बताया कि उसकी गैरमौजूदगी में उसके घर पर अजनबियों का आना-जाना काफी बढ़ गया था। जब उसने पत्नी से इस बारे में पूछा तो उसने जवाब देने की बजाय झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। युवक ने मामले को ससुराल पक्ष तक पहुंचाया, लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली।
55 टुकड़े कर फ्रीज में रखने की धमकी…
पीड़ित का कहना है कि कुछ दिन पहले उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की। इस पर पत्नी ने मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हाल ही में हुए चर्चित हत्याकांड का हवाला देते हुए कहा कि यदि ज्यादा सवाल पूछे तो वह भी उसकी हत्या कर 55 टुकड़े कर ड्रम में रख देगी। पत्नी की इस धमकी से डरा युवक कई दिनों से घर भी नहीं जा रहा। उसने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है।
पुलिस ने शुरू की जांच…
युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है।