चलती कार की बोनट पर चढ़ी…फिर गाड़ी से बाहर निकालकर पति की कर दी पिटाई,
वायरल हुआ पति-पत्नी के हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के मेरठ से सोमवार को एक अजीबो-गरीब नजारा सामने आया, जिसने लोगों को दंग कर दिया। मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) कार्यालय और महिला थाना के बीच वाली सड़क पर पति-पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मामला इतना बढ़ गया कि पत्नी ने चलती कार के बोनट पर चढ़कर पति को रोकने की कोशिश की और फिर बीच सड़क पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी।
कार के बोनट पर चढ़ी पत्नी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दिनेश नाम का युवक अपनी वैगनआर कार से गुजर रहा था। इसी दौरान किसी पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी अचानक कार के बोनट पर चढ़ गई। इसके बावजूद युवक गाड़ी चलाता रहा, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ दूरी पर कार रोकने के बाद महिला नीचे उतरी और सीधे पति से भिड़ गई।
बीच सड़क पर हाथापाई बताया जा रहा है कि, कार रुकते ही दोनों के बीच सड़क पर ही जोरदार झगड़ा और हाथापाई शुरू हो गई। पत्नी गुस्से में पति को खींचते और पीटते हुए नजर आई। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया और तमाशा देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। हंगामा ठीक महिला थाना और पुलिस लाइन के सामने हुआ, लेकिन महिला बिना किसी डर के पति को पीटती रही।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोग पति-पत्नी को शांत कराने की कोशिश करते दिखे, जबकि कई लोग इस नजारे का वीडियो बनाने में लग गए। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इलाके में चर्चा का विषय बन गया।
पुलिस ने दोनों को थाने पहुंचाया घटना की जानकारी मिलते ही महिला पुलिसकर्मी और महिला थाने की दरोगा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने किसी तरह दोनों को समझा-बुझाकर थाने ले जाया। पुलिस के मुताबिक, दंपति के बीच आपसी विवाद के चलते यह झगड़ा हुआ। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।