एटीएम का क्लोन तैयार कर निकालते थे पैसे,
एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
11 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार लाखों रुपए निकालने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ ने पालघर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपी प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं और इनके खिलाफ प्रतापगढ़, भीलवाड़ा राजस्थान, पालघर महाराष्ट्र में भी मुकदमें दर्ज हैं।
STF की जांच जारी…
मामले का सूचना संकलन पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ शैलेश प्रताप सिंह प्रयागराज कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दिलशाद खान पुत्र निजामुद्दीन निवासी तिलौरी, लीलापुर प्रतापगढ़ एवं मो. मोहसिन पुत्र मोबीन निवासी प्रतापगढ़ को पाल घर से गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनो एक अतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। दोनों एटीएम का क्लोन तैयार करके खाता धारक के खाते से रुपए निकाल लेते हैं। इनके गैंग के अन्य सदस्यों का पता चला है उनकी भी तलाश की जा रही है।