बाराबंकी में आवारा कुत्तों का आतंक,
बुजुर्ग को नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सुबेहा थाना क्षेत्र के मेहंदिया गांव में सोमवार तड़के आवारा कुत्तों के झुंड ने 60 वर्षीय दयाराम पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बुजुर्ग अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे, तभी अचानक 10 से अधिक खूंखार कुत्तों ने उन्हें घेर लिया और बुरी तरह नोच डाला।
चारपाई से घसीट कर ले गए कुत्ते वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह लगभग चार बजे यह वारदात हुई। हमले के दौरान कुत्ते दयाराम को चारपाई से घसीटकर दूर ले गए और लगातार काटते रहे। शोर सुनकर परिवार और गांव वाले दौड़े, तब जाकर किसी तरह उन्हें कुत्तों से छुड़ाया गया। गंभीर हालत में पहले उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
कुत्तों के बढ़ते आतंक से दहशत में ग्रामीण वहीं इस गांव के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शाम ढलते ही कुत्तों के झुंड खेतों और गलियों में घूमते रहते हैं। महिलाओं और बच्चों में डर का माहौल है, लोग शाम के बाद घरों से निकलने से कतराने लगे हैं।
विभागों ने जिम्मेदारी से किया किनारा वहीं ग्रामीणों ने घटना के बाद जिम्मेदार विभागों से कुत्तों को पकड़ने की गुहार लगाई, लेकिन पशुपालन और वन विभाग ने यह कहकर कार्रवाई से इनकार कर दिया कि यह मामला उनके कार्यक्षेत्र से बाहर है। अब लोग नगर पंचायत अधिकारी से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं और तत्काल कुत्तों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
गुस्से में ग्रामीण वहीं इस घटना से गुस्साए ग्रामीण अब लाठी-डंडों से लैस होकर गलियों में घूम रहे हैं और कुत्तों को मारने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिर कब तक जिम्मेदार विभाग इस समस्या से आंख मूंदे रहेंगे और कब तक मासूमों और बुजुर्गों की जानें इस तरह के हमलों में जाती रहेंगी।