ABVP-SRMU विवाद में सख्त एक्शन, विद्यालय प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज,
CM के संज्ञान के बाद हरकत में प्रशासन
4 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी (SRMU) पर गंभीर कानूनी शिकंजा कस गया है। एलएलबी (LLB) छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद भड़के विरोध प्रदर्शनों ने आखिरकार सरकार को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
बिना मान्यता के दाखिला, परीक्षाएं भी कराईं
उच्च शिक्षा आयोग के अपर सचिव दिनेश कुमार की तहरीर पर बुधवार रात नगर कोतवाली में विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 और 2024-25 में लॉ कोर्स के लिए बिना मान्यता प्राप्त किए हजारों छात्रों का एडमिशन लिया और परीक्षाएं भी आयोजित करा दीं। अपर सचिव दिनेश कुमार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विश्वविद्यालय ने सक्षम अधिकारियों की स्वीकृति लिए बिना दाखिले और परीक्षाएं कराकर न केवल नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ भी गंभीर खिलवाड़ किया है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की है।
एबीवीपी का आक्रोश और लाठीचार्ज का विवाद
बीते 1 सितंबर को एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें एबीवीपी कार्यकर्ताओं समेत कई छात्र घायल हो गए। इस घटना ने प्रदेश की सियासत को भी गर्मा दिया। विपक्षी दलों के साथ-साथ भाजपा के नेताओं ने भी लाठीचार्ज की निंदा करते हुए छात्रों के समर्थन में आवाज उठाई। एबीवीपी लगातार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ी हुई है।
बीएनएस की गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ केस
नगर कोतवाली पुलिस ने अपर सचिव की तहरीर पर धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य गंभीर आरोपों में बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 के तहत विश्वविद्यालय प्रबंधन पर नियमों के उल्लंघन का भी केस दर्ज हुआ है। कोतवाली इंस्पेक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रबंधनतंत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।