क्विज़ के महारथी और रील मेकिंग के उस्ताद, मंत्री बोले- ये है भारत का भविष्य,
यूपी पर्यटन दिवस पर दिखा छात्रों का जलवा
2 months ago
Written By: News Desk
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा और संकल्पशक्ति ही देश को आगे ले जाने की सबसे बड़ी ताकत है। एक सशक्त राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है, और इसी वजह से उन्हें हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश और देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का दायित्व निभाना होगा।
यूपी पर्यटन दिवस-2025 का किया गया भव्य आयोजन
इस अवसर पर पर्यटन भवन में आयोजित यूपी पर्यटन दिवस-2025 का भव्य आयोजन किया गया, जहां विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में यूपी ईटीडीबी और टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप के सहयोग से युवा पर्यटन क्लब के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रदेशभर के स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान
इस रोमांचक क्विज प्रतियोगिता में एलपीएस जानकीपुरम, आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरू रोड, और एसकेडी एकेडमी वृन्दावन योजना के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता टीमों को क्रमशः 50 हजार, 30 हजार और 20 हजार रुपए की धनराशि से पुरस्कृत किया गया। इनमें श्रेयश दीक्षित, दिव्या आर्यन, राज आर्यन गौतम, और अयाशी यादव ने अपने ज्ञान और तर्कशक्ति से सभी को प्रभावित किया।
रील मेकिंग प्रतियोगिता में दिखी रचनात्मकता
आज के दौर में डिजिटल माध्यमों की बढ़ती अहमियत को देखते हुए, रील मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सितांशु सागर और हर्ष त्रिपाठी को उनकी शानदार प्रस्तुतियों के लिए सम्मानित किया गया।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम
इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। प्रदेश में धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई नई योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि युवा शक्ति के सहयोग से पर्यटन को एक नई दिशा दी जा सकती है, जिससे न केवल राज्य की आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी, बल्कि संस्कृति और धरोहरों का संरक्षण भी होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश मेश्राम, विशेष सचिव पर्यटन सुश्री ईशा प्रिया, पर्यटन विकास निगम की प्रबंध निदेशक सान्या छाबड़ा, पर्यटन निदेशक श्री प्रखर मिश्र, पर्यटन सलाहकार जेपी सिंह और उपनिदेशक दिनेश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।