IPS अधिकारी के घर में घुसे टोटी चोर,
लाखों के जेवर-सामन सहित बाथरूम की 20 टोंटियां भी उखाड़ ले गए चोर
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकास नगर जैसे पॉश इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक आईपीएस अधिकारी के घर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। नोएडा में बतौर डीसीपी तैनात आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के खाली पड़े घर में घुसकर चोरों ने न सिर्फ नकदी और आभूषण चुराए, बल्कि बाथरूम की टोटियां तक उखाड़ ले गए।
खिड़की की ग्रिल काटकर घुसे चोर बताया जा रहा है कि, आईपीएस यमुना प्रसाद, 2012 बैच के अधिकारी हैं और फिलहाल नोएडा कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर कार्यरत हैं। उनका लखनऊ स्थित आवास, 1/197, विकास नगर, काफी समय से खाली पड़ा था। चोरों ने खिड़की की ग्रिल काटकर घर के अंदर प्रवेश किया और आराम से चोरी को अंजाम दिया। 23 सितंबर को जब उनके रिश्तेदार असित सिद्धार्थ ने घर खोला, तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ।
लाखों का सामान ले उड़े बदमाश बताया जा रहा है कि चोर घर से करीब 50 हजार रुपये नकद, 10 चांदी के सिक्के, तीन कलाई घड़ियां, दो दीवार घड़ियां, चांदी के बर्तन और गिफ्ट आइटम चोरी हुए। इतना ही नहीं, चोरों ने बाथरूम की करीब 20 टोटियां भी उखाड़ लीं। कुल मिलाकर चोरी गए सामान का मूल्य लाखों रुपये आंका जा रहा है। घटना उस वक्त घटी जब यमुना प्रसाद बीमारी के चलते नोएडा के एक बड़े अस्पताल में भर्ती थे।
सुनियोजित तरीके से की गई वारदात पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि चोरों ने पहले घर की रेकी की थी और यह सुनिश्चित कर लिया था कि घर खाली है। माना जा रहा है कि 2–3 लोगों का गिरोह इस वारदात में शामिल था। पुलिस ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट्स जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा वहीं विकास नगर थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल इलाके में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि चोरों पर नकेल कसी जा सके।