टीचर ने बाल खींचे, जमीन पर पटका और गले पर पैर रख की पिटाई,
छात्रा के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक इंटर कॉलेज में टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद छात्रों में गुस्सा फैल गया और स्कूल कैंपस के अंदर से बाहर तक हंगामा शुरू हो गया। वहीं इस पूरेमामले की जानकारी पुलिस को दी गई और अब पुलिस जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रही है।
वीडियो में दिखा शिक्षक का क्रूर चेहरा मिली जानकर के मुताबिक ये वायरल वीडियो हरदोई कोतवाली क्षेत्र के नघेटा रोड स्थित आर.आर. इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है। जहां पांच सेकंड के इस वीडियो में टीचर छात्र के बाल खींचते हुए, उसे जमीन पर पटकते हुए और फिर उसकी गर्दन पर पैर रखकर पीटते हुए नजर आ रहा है। शुरुआत में यह खबर फैली कि किसी बदमाश ने छात्र की पिटाई की है, लेकिन जांच में सामने आया कि यह कृत्य स्कूल के टीचर ने ही किया है।
छात्र ने लगाया कमरे में बंद कर मारपीट का आरोप वहीं इसको लेकर पीड़ित छात्र का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रही पिटाई के अलावा उसे कमरे में बंद करके भी मारा-पीटा गया। वहीं इस पूरी घटना के बाद गुस्साए छात्रों ने स्कूल कैंपस के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस पहुंची और छात्रों को शांत कराया।
5 शिक्षकों पर लगे आरोप वहीं इस प्रकरण की पुलिस जांच में सामने आया कि इस घटना में कई शिक्षकों के नाम शामिल हैं। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि शिक्षक मनोज, सुरेंद्र, अरविंद और अन्य पर कक्षा 11 के छात्र की पिटाई का आरोप है। इस मामले का एक वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है। वहीं, कुछ शिक्षकों की ओर से भी छात्र पर आरोप लगाए गए हैं। वहीं इस पूरे मामले पर एक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।