मुरादाबाद में एक साथ दस पुलिसकर्मी निलंबित,
एसएसपी की कार्रवाई से मचा हड़कंप
5 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
मुरादाबाद में अनुशासनहीनता और लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी सतपाल अंतिल ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां SSP ने थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक सहित कुल 10 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कदम उनकी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसके तहत ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
निलंबित पुलिसकर्मियों की सूची जारी
निलंबन की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोज कुमार के अलावा नौ अन्य पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है। इनमें उप निरीक्षक अनिल कुमार (चौकी प्रभारी ग्रोथ सेंटर), उप निरीक्षक महावीर सिंह, उप निरीक्षक तस्लीम (यूपी-112), मुख्य आरक्षी बंसत कुमार, मुख्य आरक्षी धीरेन्द्र कसाना, आरक्षी मोहित, आरक्षी मनीष, आरक्षी राहुल (यूपी-112) और आरक्षी चालक सोनू सैनी (यूपी-112) शामिल हैं। इन सभी पर ड्यूटी के दौरान गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप लगाए गए हैं।
एसएसपी का कड़ा संदेश- "लापरवाही बर्दाश्त नहीं"
एसएसपी सतपाल अंतिल ने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन और जिम्मेदारी सर्वोपरि हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को हर समय सतर्क और अनुशासित रहना होगा। एसएसपी ने दोहराया कि जो भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
इस निलंबन कार्रवाई ने मुरादाबाद पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है। पुलिसकर्मियों के बीच यह कदम एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है कि ड्यूटी में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, आम जनता इस कार्रवाई को पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मान रही है। लोगों का मानना है कि इससे पुलिस प्रशासन की छवि मजबूत होगी और कानून व्यवस्था पर जनता का भरोसा भी बढ़ेगा।