यूपी से दबोचा गया कोलकाता में दिनदहाड़े करोड़ो की लूट करने का आरोपी,
दर्ज हैं लूट, डकैती और हत्या समेत कई गंभीर मुकदमे
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। यहां कोलकाता में 7 करोड़ रुपये की ज्वेलरी शॉप डकैती में शामिल कुख्यात अपराधी आदर्श सिंह बेहरा को उसके साथी सूरज सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी गाजीपुर जिले के गंभीरपुर टोल प्लाजा से हुई, जहां एसटीएफ वाराणसी की टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया।
डकैती में शामिल गिरोह का पर्दाफाश दरअसल, गत 3 अगस्त 2025 को कोलकाता के सोनई ज्वेलर्स शॉप में हुई डकैती ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात में करोड़ों रुपये के गहने और नगद लूट लिए गए थे। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि इस डकैती की साजिश आदर्श सिंह बेहरा ने अपने साथियों के साथ मिलकर रची थी। गिरफ्तारी के बाद जब पूछताछ हुई तो पता चला कि वारदात के बाद आरोपी सीधे बिहार और फिर उत्तर प्रदेश लौट आए थे।
भारी मात्रा में बरामदगी| वहीं गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ ने आदर्श सिंह बेहरा और उसके साथी सूरज सिंह के कब्जे से 20 लाख रुपये नगद, 12 सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की बाली, एक जोड़ी चांदी की पायल और दो मोबाइल फोन बरामद किए। यही नहीं, डकैती की रकम से खरीदी गई एक नई मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास वहीं आरोपी आदर्श सिंह बेहरा पूर्वांचल का कुख्यात अपराधी बताया जा रहा है। उस पर लूट, डकैती और हत्या समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2019 से लेकर अब तक उसने जौनपुर, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर और बिहार में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। 2019 में जौनपुर में मोटरसाइकिल लूट की वारदात से लेकर 2024 में बिहार के समस्तीपुर जिले में अपने साथियों संग भागने तक की घटनाएं उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि को उजागर करती हैं। गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट में भी उस पर मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस और एसटीएफ की सख्ती एसटीएफ के मुताबिक आदर्श सिंह बेहरा लंबे समय से फरार चल रहा था और सर्राफा कारोबारियों के लिए सिरदर्द बना हुआ था। इस बार जैसे ही टीम को मुखबिर से उसकी लोकेशन का सुराग मिला, तत्काल कार्रवाई की गई। गाजीपुर में घेराबंदी कर उसे उसके साथी सूरज सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ जारी है और एसटीएफ का कहना है कि इस गिरफ्तारी से गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
कारोबारियों में राहत आदर्श सिंह बेहरा की गिरफ्तारी के बाद ज्वेलरी कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। बताया जाता है कि आरोपी व्यापारियों को निशाना बनाने के लिए ही कुख्यात था और उसके गिरोह से सर्राफा कारोबार लगातार दहशत में रहता था। वाराणसी और पूर्वांचल क्षेत्र के कई सर्राफा व्यापारी उसकी वजह से लंबे समय से आतंकित थे। अब एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों का भरोसा प्रशासन पर और मजबूत हुआ है।