नहीं चुकाई लोन की किश्त….तो बीवी उठा ले गए बैंककर्मी !
पति को दी धमकी…..किश्त चुकाओ पत्नी ले जाओ...!
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक प्राइवेट माइक्रो फाइनेंस बैंक की कथित गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां किश्त नहीं जमा करने पर एक महिला को बैंक में पांच घंटे तक बंधक बनाकर बैठाया गया, और उसके पति से कहा गया कि “पैसे दो, तब बीवी को ले जाओ।” यह चौंकाने वाली घटना ग्राम बम्हरौली के आजाद नगर मोहल्ले में स्थित बैंक में सोमवार को घटी।
“किश्त दो, तभी बीवी मिलेगी” — पति को दी गई धमकी
बाबई रोड, पूंछ के रहने वाले रविंद्र वर्मा की पत्नी पूजा वर्मा को सोमवार दोपहर करीब 12 बजे बैंक बुलाया गया। इसके बाद, पूजा वर्मा को कथित रूप से जबरन बैंक में बैठा लिया गया और कई घंटों तक बाहर नहीं जाने दिया गया। जब पति रविंद्र बैंक पहुंचे, तो उन्हें साफ-साफ कहा गया कि जब तक पैसा नहीं दोगे, पत्नी को नहीं छोड़ेंगे। तमाम विनती के बावजूद जब बैंककर्मी नहीं माने, तो रविंद्र ने मजबूर होकर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो बैंक कर्मचारियों के होश उड़ गए और महिला को तुरंत बाहर निकाल दिया गया।
महिला का आरोप — एजेंट ने हड़प लीं किश्तें
वहीं पीड़िता पूजा वर्मा ने मोंठ कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने बैंक से ₹40,000 का लोन लिया था, जिसमें से वह 11 किश्तें जमा कर चुकी हैं। लेकिन बैंक के रिकॉर्ड में केवल 8 किश्तें ही दर्ज हैं। पूजा का आरोप है कि बैंक एजेंट कौशल और धर्मेंद्र ने तीन किश्तें खुद रख लीं और जमा नहीं कीं। यही नहीं, बैंक सीओ संजय यादव (निवासी टीकमगढ़, मप्र) सोमवार को उनके घर आए और धमकी भरे लहजे में वसूली करने लगे। विरोध करने पर पति-पत्नी को जबरन बैंक लाकर बैठा दिया गया।
बैंक ने दी सफाई
बैंक मैनेजर अनुज कुमार (निवासी कानपुर देहात) ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि महिला सात महीने से किश्त नहीं जमा कर रही थी, इसलिए उसे बुलाया गया था। उनका दावा है कि महिला अपनी मर्जी से बैंक में बैठी थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और बैंक स्टाफ, एजेंट समेत पीड़ित पक्ष से पूछताछ जारी है।