एसी कोच के बाथरूम में कूड़ेदान से मिला मासूम का शव,
ट्रेन में हुई इस वारदात से मचा हडकंप
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पर शुक्रवार (22 अगस्त) तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। कुशीनगर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22537) के एसी कोच बीटू के बाथरूम में सफाई के दौरान कूड़ेदान के अंदर से तीन साल के मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ। इस घटना से ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और स्टेशन परिसर में भी दहशत का माहौल बन गया।
रात 1:05 बजे मिली वारदात की खबर
दरअसल गत 23 अगस्त 2025 की रात 1:05 बजे कुशीनगर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची थी। यह ट्रेन यहीं से रिटर्न होकर काशी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15017) बनकर आगे रवाना होती है। ट्रेन की सफाई के दौरान सफाई प्रभारी की नजर बाथरूम पर पड़ी, जहां कूड़ेदान के भीतर मासूम का शव पड़ा हुआ मिला।
अपहरण का केस पहले से दर्ज
इस सनसनीखेज मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। गुरुवार (21 अगस्त) को मृतक बच्चे की मां की शिकायत पर सूरत ग्रामीण के अमरोली पुलिस स्टेशन में बच्चे के चचेरे भाई पर अपहरण का केस दर्ज किया गया था। आरोपी चचेरा भाई, विकाश शाह (25 वर्ष), फिलहाल फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर
वहीं जैसे ही बाथरूम से शव बरामद हुआ, रात 1:50 बजे स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में रेलवे प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद जांच टीमों ने एसी कोच और बाथरूम को सील कर दिया है।
हर पहलू की बारीकी से जांच
रेलवे पुलिस और सूरत पुलिस की संयुक्त टीम इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में अपहरण, हत्या और शव छिपाने जैसी संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि घटना से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट जल्द तैयार कर मंत्रालय को सौंपी जाएगी।
यात्रियों में खौफ का माहौल
कुशीनगर एक्सप्रेस में इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद यात्रियों के बीच दहशत और चिंता का माहौल है। कई यात्रियों ने कहा कि इस घटना के बाद वे ट्रेन में अपने परिवार के साथ सफर करने को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं।