बलात्कार, हत्या और एसिड अटैक के मामलो से पटी है यूपी की राजधानी, गाजियाबाद कानपुर का भी बुरा हाल,
चौंका देगी NCRB की ये रिपोर्ट
24 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की 2023 की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आपराधिक मामलों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रिपोर्ट में लखनऊ को गाजियाबाद और कानपुर के मुकाबले अधिक अपराधी मामलों वाले शहरों में शामिल किया गया है। इसमें बलात्कार, हत्या, एसिड अटैक, गैर इरादतन हत्या और अपहरण के मामले ज्यादा पाए गए। एनसीआरबी ने इस सूची में केवल उन 19 महानगरों को शामिल किया है, जिनकी आबादी 20 लाख से अधिक है।
हत्या और गैर इरादतन हत्या के साथ अपहरण के मामले बढे रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद में हत्या के 45, कानपुर में 97 और लखनऊ में 98 मामले दर्ज किए गए। गैर इरादतन हत्या के मामले लखनऊ में 28 रहे, जिसमें 36 पीड़ित शामिल हैं। वहीं गाजियाबाद में 14 और कानपुर में 19 मामले दर्ज किए गए। अपहरण के मामलों में भी लखनऊ सबसे आगे है। गाजियाबाद में 33, कानपुर में 373 (555 पीड़ित) जबकि लखनऊ में 720 मामले (722 पीड़ित) दर्ज किए गए। इन आंकड़ों के अनुसार लखनऊ में अपहरण की अपराध दर 24.8 है, कानपुर में 12.8 और गाजियाबाद में 1.4 रही।
बलात्कार और एसिड अटैक एसिड अटैक के मामलों में गाजियाबाद और कानपुर में एक-एक मामला दर्ज हुआ, जबकि लखनऊ में 4 मामले सामने आए। इसके अलावा बलात्कार और अन्य गंभीर अपराधों में भी राजधानी गाजियाबाद और कानपुर से आगे रही। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार लापरवाही से हुई मौतों में लखनऊ में 1,256 मामले, कानपुर में 562 और गाजियाबाद में 181 मामले दर्ज किए गए।
सरकार का पक्ष वहीं इन आंकड़ों के बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि अपराध नियंत्रण और महिला सुरक्षा के मामले में प्रदेश में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। सरकार का कहना है कि महिलाओं पर हिंसा के मामले कम हुए हैं और पूरे राज्य में सांप्रदायिक व धार्मिक दंगों की संख्या शून्य रही। सरकार ने यह भी बताया कि अपराध के मामलों में यूपी ने राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है। जहां पूरे देश में प्रति एक लाख जनसंख्या पर औसतन 448 अपराध दर्ज होते हैं, वहीं यूपी में यह आंकड़ा 335 है।