गाड़ी में लगे झंडे में बनी अखिलेश यादव की तस्वीर चूमने वाले पर सपा मेहरबान,
सपा सुप्रीमो ने की मुलाकात और दिलाया नया इलेक्ट्रिक रिक्शा
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के झंडे में लगी अखिलेश यादव की तस्वीर चूमने वाले रिक्शा चालाक के साथ साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसकी तकदीर ही बदल गई। वीडियो वायरल होने के बाद अखिलेश यादव ने खुद पहल करते हुए उसे लखनऊ बुलाकर मुलाकात की और अब उनकी तरफ से उसे 1 लाख 60 हज़ार रुपये का एक इलेक्ट्रिक रिक्शा भेंट किया गया है।
वायरल वीडियो से शुरू हुई कहानी
मिली जानकारी के मुताबिक, 18 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक रिक्शा चालक ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के झंडे में लगी अखिलेश यादव की तस्वीर को उतारकर चूमा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया और सीधे समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा। इसी के बाद अखिलेश यादव ने उस रिक्शा चालक को लखनऊ बुलाकर मुलाकात की।
अखिलेश यादव से मुलाकात और वादा
आपको बताते चलें कि लखनऊ में हुई इस मुलाकात के दौरान रिक्शा चालक ने अखिलेश यादव को अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताया। अखिलेश यादव ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे मदद का आश्वासन दिया और एक नया इलेक्ट्रिक रिक्शा देने का वादा किया।
समाजवादी रंगों में सजा नया रिक्शा
वहीं अनम इंटरप्राइजेज के मालिक मो० आरिफ ने यूपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि, यह रिक्शा ₹1,60,000 का है और इसकी खरीद समाजवादी पार्टी की ओर से की गई है। आरिफ ने बताया कि रिक्शा 20 अगस्त को ही सौंपा जाना था, लेकिन समाजवादी पार्टी के लाल-हरे रंगों में सजाने और कस्टमाइज करने में समय लग गया। इसी वजह से यह खास तोहफ़ा गुरूवार को रिक्शा चालक को सौंपा गया है।
रिक्शा चालक की खुशी का ठिकाना नहीं
नया इलेक्ट्रिक रिक्शा पाकर रिक्शा चालक की खुशी देखते ही बन रही थी। उसने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह तोहफ़ा उसके जीवन में नई शुरुआत लेकर आया है।