CHC में डॉक्टर की कुर्सी पर आराम फरमाता दिखा मेडिकल स्टोर संचालक,
वायरल हो गया वीडियो
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश में लचर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलता एक नया मामला सामने आया है। सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ सीएचसी (CHC) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक डॉक्टर की कुर्सी पर बैठा दिखाई दे रहा है। युवक पास के मेडिकल स्टोर का संचालक बताया जा रहा है और वीडियो में वह मेज पर दोनों पैर रखकर आराम फरमा रहा है।
मरीजों को गुमराह करने के आरोप जानकारी के मुताबिक, यह युवक अक्सर सीएचसी के ओपीडी कक्ष में आना-जाना करता है। आरोप है कि वह डॉक्टरों से सेटिंग करके मरीजों को गुमराह करता है और अपने स्टोर से दवाइयां खरीदने के लिए मजबूर करता है। स्थानीय लोग इसे दलाली का काम मानते हैं। चार दिन पहले यही युवक ओपीडी कक्ष में डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर बेहद लापरवाह रवैया अपनाते हुए नजर आया। उसके साथ दो अन्य लोग भी मौजूद थे। किसी ने यह दृश्य वीडियो में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
प्रशासनिक प्रतिक्रिया वहीं वायरल वीडियो को लेकर जब पत्रकारों ने सीएचसी अधीक्षक एके आजाद से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मीटिंग का हवाला देकर खुद को कुछ भी कहने से बचा लिया। बताया जा रहा है कि जिस युवक का वीडियो सामने आया है, वह अधीक्षक का करीबी है, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) छुट्टी पर थे। उनका फोन डॉ. प्रमोद यादव ने रिसीव किया। उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आया है और अधीक्षक से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जांच के बाद संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएचसी में डॉक्टरों की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर ऐसे लोग हावी हो जाते हैं। मरीजों को गुमराह कर दवाओं की बिक्री कराना न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि गरीब मरीजों के शोषण का भी माध्यम बनता है।