अफसर की पत्नी ने ड्राइवर को हाइवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,
हमीरपुर में ट्रैक्टर ने कार को मारी थी टक्कर
1 months ago
Written By: State Desk
कार में ट्रैक्टर की टक्कर के बाद एक जिला स्तरीय अधिकारी की पत्नी का कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। पति के सरकारी अधिकारी होने का रौब झाड़ते हुए इस महिला ने ट्रैक्टर चालक का कॉलर पकड़कर उसे नीचे खींच लिया और थप्पड़ जड़ते हुए खींचते हुए ले गई। इस दौरान महिला की कुछ लोगों से नोंकझोंक भी हुई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि मामला थाने तक भी पहुंचा, लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई।
ड्राइवर को पीटते हुए महिला का वीडियो...
ट्रैक्टर से टक्कर लगने पर चालक को पीटा
जनपद में तैनात एक जिला स्तरीय अधिकारी की पत्नी अपने पिता के साथ कार से कानपुर को जा रही थी। तभी रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास उनकी कार को पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद कार में सवार अधिकारी की पत्नी का पारा हाई हो गया। पति संग महिला ने ट्रैक्टर का कुछ दूर पीछा किया और फिर चालक को कॉलर पकड़कर खींच लिया। उसके थप्पड़ भी लगाए। इस दरम्यान हाईवे में जाम की स्थिति पैदा हो गई। महिला की कुछ लोगों से नोंकझोंक भी हुई। जिसमें महिला काफी गुस्से में लोगों से भिड़ती हुई नजर आ रही है। इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने शुरू हो गए। जिसके बाद लोगों की कमेंट्स की बाढ़ आ गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जिसमें दोनों पक्षों को शांत कराया। तब तक महिला के अधिकारी पति भी हाजिर हो गए। दोनों पक्षों को थाने लाया गया। कोतवाल राकेश कुमार का कहना है कि किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।