सिविल ड्रेस में देर रात चारबाग पहुंचे दारोगा-सिपाही...
ठेले से मंगाई दो बीयर और फिर...
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लखनऊ के चारबाग इलाके के गौतमबुद्ध मार्ग पर गुरुवार देर रात अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक युवक का पुलिस ने पर्दाफाश किया। यह कार्रवाई इंस्पेक्टर हुसैनगंज शिवमंगल सिंह और उनके साथ सिपाही मोनू सिंह ने की, जो सादे कपड़ों में निजी गाड़ी से मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पहले युवक के पास रुपये देकर बियर मंगाई और फिर उसे दबोच लिया।
सादे कपड़ों में पुलिस जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई को बेहद चालाकी से अंजाम दिया। यहां इंस्पेक्टर और सिपाही ने खुद को आम ग्राहक के तौर पर पेश किया और जैसे ही सड़क किनारे खड़ा युवक उनके पास आया, पुलिस ने दो बियर मंगाई। युवक ने उन्हें गाड़ी के आगे रोकने को कहा और रुपये मांगे। इंस्पेक्टर ने 500 रुपये का नोट पकड़ाया। इसके दो मिनट बाद युवक ने काली पन्नी में रखी दो बियर गाड़ी के पास रख दी। उसी समय पुलिस ने उसे दबोच लिया।
ठेले के पीछे छिपी शराब की खेप बरामद वहीं पकड़े गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ने उसके ठेले के पीछे छिपी हुई बियर और शराब की कई बोतलें बरामद की। पुलिस के मुताबिक यह युवक अमीनाबाद का रहने वाला शिवम पाल है। बरामद शराब की मात्रा और युवक के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस की सतर्कता और रणनीति ने किया काम पुलिस की सतर्कता और रणनीति के कारण चारबाग इलाके में लंबे समय से चल रहे अवैध शराब कारोबार का पर्दाफाश हो सका। अब पुलिस मामले में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है।