सातवीं की छात्रा को प्रिसिपल ने लिखा लव लेटर…बनाया धर्म परिवर्तन का भी दबाव,
आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट
7 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
गुरु-शिष्य का रिश्ता हमेशा से ही हमारे समाज में बेहद पवित्र माना जाता है, लेकिन अलीगढ़ से आई एक घटना ने इस पवित्र बंधन को कलंकित कर दिया है। जवां ब्लॉक के तालिवनगर स्थित एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल शकील अहमद को 7वीं कक्षा की 11 वर्षीय छात्रा को लव लेटर लिखने, शादी के लिए दबाव बनाने और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी सस्पेंड
वहीं मामले की जानकारी होने के बाद बीएसए राकेश कुमार ने आरोपी को तत्काल सस्पेंड कर दिया है और उसकी सेवा समाप्त करने की भी तैयारी की जा रही है। इस घटना के सामने आते ही पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है और लोग आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
छात्रा को लिखे लव लेटर से खुला राज
घटना का खुलासा तब हुआ जब 11 वर्षीय छात्रा स्कूल से घर लौटी और डरी-सहमी हालत में मां को सारी बात बताई। उसने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल शकील अहमद ने उसे एक लव लेटर दिया था, जिसमें लिखा था कि वह उसे बहुत पसंद करता है और उसे अपनी पत्नी बनाना चाहता है। छात्रा की मां के मुताबिक, जब बेटी ने आरोपी का प्रस्ताव ठुकराया, तो उसने धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो उसे मार देगा। डरी-सहमी छात्रा ने घर पर आकर पूरी घटना बताई, जिसके बाद उसकी मां ने तत्काल डीएम और एसएसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई।
धर्म परिवर्तन का भी दबाव
इस पूरे मामले में एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया है। बीएसए राकेश कुमार के अनुसार, आरोपी प्रिंसिपल छात्रा पर न सिर्फ शादी का दबाव बना रहा था, बल्कि धर्म परिवर्तन के लिए भी मजबूर कर रहा था। यह खुलासा होने के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई और लोगों का गुस्सा
वहीं सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं बीएसए कार्यालय ने आरोपी की सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में गुस्सा भड़क उठा है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है।