कब्र से निकला मौलाना की हवस का सच…
13 साल के बच्चे के साथ कुकर्म की पुष्टि..
27 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसी दरिंदगी की घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों और इंसानियत दोनों को शर्मसार कर दिया है। यहां एक मौलाना पर आरोप है कि वह अपने ही 13 वर्षीय साले के साथ न सिर्फ कुकर्म करता था, बल्कि उसकी बेरहमी से पिटाई भी करता था। मामला तब उजागर हुआ जब बच्चे की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और परिजनों को शक होने पर बच्चे के शव को कब्र से निकाला गया।
9 जुलाई को हुई थी किशोर की मौत
यह पूरी घटना हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है, जहां 9 जुलाई को एक 13 वर्षीय किशोर की मौत हुई थी। बताया गया कि मृतक गाजियाबाद के मसूरी का रहने वाला था और अपने जीजा मौलाना शहजाद के पास हापुड़ के गांव उबारपुर स्थित इमाम नूर मस्जिद में रहकर मदरसे में पढ़ाई करता था।
शव को गाजियाबाद में दफनाने का बनाया दबाव
मौत के बाद मौलाना शहजाद करीब 15-20 अन्य लोगों के साथ एंबुलेंस में बच्चे का शव लेकर गाजियाबाद पहुंचा और दावा किया कि किशोर की मौत गिरने से हुई है। उसने जल्द से जल्द बच्चे को दफनाने का दबाव बनाया। मगर जब परिजनों ने अंतिम संस्कार से पहले शव को नहलाया, तो उनके होश उड़ गए। बच्चे के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और गुप्तांग से खून निकल रहा था।
परिजनों ने कराया शव का दोबारा पोस्टमार्टम
शक के आधार पर मृतक के भाई ने डीएम से पूरे मामले की जांच की गुहार लगाई। डीएम के आदेश पर 22 जुलाई को शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम कराया गया। इस रिपोर्ट में जो सामने आया, उसने सभी को झकझोर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज
पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि मौलाना शहजाद अपने साले के साथ न सिर्फ शारीरिक शोषण करता था, बल्कि उसे बेरहमी से मारता-पीटता भी था। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मौलाना शहजाद को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा BNS 115 (2), 3/4 (2), तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
सीओ पिलखुवा ने दी जानकारी
सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने पुष्टि करते हुए बताया कि 9 जुलाई को एक किशोर की संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। परिजनों की शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौलाना शहजाद की करतूत सामने आई। फिलहाल आरोपी जेल में है और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।