पार्लर और रील को लेकर बढ़ा था विवाद…
जानें निक्की हत्या कांड की लाइन टू लाइन कहानी
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
ग्रेटर नोएडा में 26 वर्षीय निक्की की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। निक्की को उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने, केरोसिन डालकर आग लगाने और जलाकर मारने का आरोप है। वहीं पुलिस ने सोमवार को निक्की के देवर और ससुर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसकी सास को रविवार को ही हिरासत में ले लिया गया था। वहीं, मुख्य आरोपी और निक्की का पति विपिन भाटी पुलिस एनकाउंटर में घायल होने के बाद रविवार को गिरफ्तार हुआ और अब उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिसके बाद अब मामले में चौका देने वाले तथ्य सामने आए हैं। तो पुलिस जांच में अबतक क्या कुछ निकलकर सामने आया है आइये जनते हैं…
शादी के बाद शुरू हुआ प्रताड़ना का सिलसिला
जानकारी के मुताबिक, निक्की की शादी दिसंबर 2016 में विपिन भाटी से हुई थी। हैरानी की बात यह है कि निक्की की बहन कंचन की शादी भी इसी परिवार में हुई थी। कंचन की शादी विपिन के भाई रोहित से उसी दिन संपन्न हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही निक्की को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। निक्की के पिता पैला ने रोते हुए कहा कि, "ये लोग जीने के लायक नहीं हैं, इन्होंने मेरी मासूम बेटी को मार डाला। दया ने केरोसिन डाला और विपिन ने आग लगा दी। लंबे समय से ये लोग पैसे और गाड़ी की मांग कर रहे थे।" पैला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई और एनकाउंटर की मांग की है।
झगड़े से हत्या तक का खौफनाक सिलसिला
कंचन ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि 21 अगस्त को निक्की और ससुरालवालों के बीच झगड़ा हुआ। निक्की reels बना रही थी, जिस पर उसकी सास दया ने आपत्ति जताई। इसी दौरान विपिन ने निक्की पर चिल्लाते हुए कहा कि वह पार्लर फिर से न खोले। कुछ ही देर बाद विवाद बढ़ गया। कंचन के अनुसार, सास दया ने केरोसिन की बोतल विपिन को दी। विपिन ने निक्की पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। जब कंचन ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उसे भी पीटा गया। कंचन किसी तरह पड़ोसियों की मदद से निक्की को फोर्टिस अस्पताल ले गई, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी। बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, जहां 21 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वीडियो बने सबूत, पांच साल का बेटा भी बना चश्मदीद
इस घटना के बाद निक्की की बहन कंचन ने कई चौंकाने वाले वीडियो पुलिस को सौंपे हैं। एक वीडियो में विपिन निक्की को बालों से घसीटते हुए दिखाई दे रहा है और उसे मजाक उड़ाते हुए कहता है, “वीडियो बना लो।” दूसरे वीडियो में निक्की आग की लपटों में घिरी हुई सीढ़ियों से गिरते हुए दिखती है। तीसरे, लंबे वीडियो में वह बुरी तरह झुलसी हालत में फर्श पर बैठी हुई दिखाई देती है। सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि इस पूरी वारदात का चश्मदीद निक्की और विपिन का पांच साल का बेटा भी रहा। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा, “मम्मा के ऊपर कुछ डाला, फिर थप्पड़ मारा, फिर लाइटर से आग लगा दी।”
पुलिस जांच में खुल रहे नए राज़
कसना थाने के SHO धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि शुरुआती जांच में घरेलू हिंसा के कई सबूत मिले हैं। हालांकि दहेज की मांग के ठोस सबूत अभी सामने नहीं आए हैं। पुलिस के अनुसार, विपिन के अन्य महिलाओं से संबंध थे और वह निक्की की सोशल मीडिया गतिविधियों से नाराज रहता था। निक्की अपनी बहन कंचन के साथ मिलकर एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी, लेकिन ससुरालवालों के दखल के कारण छह महीने पहले पार्लर बंद करना पड़ा। हाल ही में दोनों बहनों ने पार्लर दोबारा खोलने का फैसला किया था, जिससे परिवार में नए विवाद शुरू हो गए थे।
आरोपियों पर हत्या और साजिश का केस
निक्की की मौत के बाद कंचन की शिकायत पर कसना थाने में विपिन, उसकी मां दया, पिता सत्यवीर और भाई रोहित के खिलाफ हत्या, जानबूझकर चोट पहुंचाने और आपराधिक साजिश की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने अब तक विपिन, दया, रोहित और सत्यवीर को गिरफ्तार कर लिया है। विपिन ने गिरफ्तारी से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपनी बेगुनाही जताने की कोशिश की। उसने लिखा “दुनिया मुझे कातिल कह रही है, निक्की… तुमने ऐसा क्यों किया?”