अनिरुद्धाचार्य के ‘मुंह मारती हैं’ बयान पर काशी में बवाल,
महिलाओं ने पुतला सड़क पर पटककर कुचला
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान "लड़कियां चार-पांच जगह मुंह मारकर आती हैं" पर सियासी और सामाजिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को वाराणसी की सड़कों पर 200 से ज्यादा महिलाएं उतरीं और कथावाचक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। गुस्साई महिलाओं ने अनिरुद्धाचार्य का पुतला चप्पलों से पीटा, सड़क पर पटककर लातों से कुचला और गिरफ्तारी की मांग की।
महिलाओं का गुस्सा फूटा, पुलिस से नोकझोंक
शंकर सेना महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका द्विवेदी के नेतृत्व में करौली आश्रम से महिलाओं ने एक किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला। हाथों में तख्तियां, नारेबाजी और "अनिरुद्धाचार्य माफी मांगो" के पोस्टरों के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया। महिलाओं ने कथावाचक का पुतला दीनदयाल संकुल गेट के पास सड़क पर फेंका और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने जब पुतला छीना तो महिलाओं और पुलिसकर्मियों के बीच तेज बहस और नोकझोंक हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हाथ जोड़कर महिलाओं को शांत करने की कोशिश की।
कथावाचक का विवादित बयान
पूरा विवाद एक पुराने वीडियो से शुरू हुआ, जिसमें एक भक्त के सवाल पर अनिरुद्धाचार्य ने कहा था, "25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है। अगर 14 साल की बच्ची की शादी होगी तो वो घर आएगी तो बच्ची होगी। लोग जल्दी-जल्दी शादी करना शुरू कर देंगे।" इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई। लोगों ने अनिरुद्धाचार्य पर महिलाओं के अपमान और बाल विवाह को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
‘10 लिव-इन’ वाले बयान से भी बढ़ा बवाल
विवाद यहीं नहीं थमा। एक दूसरे वीडियो में अनिरुद्धाचार्य कहते सुने गए, "आज के लड़के-लड़कियां पहले 10 जगह लिव-इन में रह चुके हैं, ऐसे लोग एक रिश्ते में कैसे टिकेंगे?" इस बयान के बाद महिला संगठनों ने मोर्चा खोल दिया। उनका कहना है कि कथावाचक लड़कियों के चरित्र हनन की कोशिश कर रहे हैं और ऐसे बयान नारी सम्मान के खिलाफ हैं।
अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद अनिरुद्धाचार्य ने वीडियो जारी कर सफाई दी और कहा, "मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। मैंने सिर्फ कुछ लड़कियों के बारे में कहा था। अगर किसी बहन या बेटी का दिल दुखा हो, तो क्षमा चाहता हूं।" हालांकि, महिलाओं का कहना है कि सिर्फ माफी से बात खत्म नहीं होगी। उनकी मांग है कि कथावाचक पर पास्को एक्ट और महिला उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज हो।
महिला आयोग भी भड़का, केस की तैयारी
यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बविता चौहान ने कहा, "या तो अनिरुद्धाचार्य में समझ नहीं है, या कम उम्र में मिली शोहरत का नशा है। व्यासपीठ पर बैठकर ऐसे बयान देना बेहद शर्मनाक है।" महिला आयोग ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की है और कार्रवाई की संभावना जताई है।
सोशल मीडिया पर #ArrestAniruddhacharya ट्रेंडिंग
ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ #ArrestAniruddhacharya ट्रेंड कर रहा है। हजारों यूजर्स ने वीडियो शेयर कर न्याय की मांग की है। कई महिला संगठनों ने देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।