खुद चोरी करते और खुद बुलाते थे पुलिस...
ड्रोन अफवाह मामले में बहती गंगा में हाथ धोने की कोशिश का पुलिस ने किया खुलासा
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
यूपी के बस्ती जिले में इन दिनों ऐसा कोई गांव नहीं बचा है जहां रात होते ही ग्रामीण रतजगा न कर रहे हों। चोरी की बढ़ती अफवाहें और रहस्यमयी ड्रोन उड़ने की चर्चा ने लोगों की नींद हराम कर दी है। डर का आलम ऐसा है कि ग्रामीण दिन भर काम करने के बाद भी रात में पहरा देने को मजबूर हैं। अफवाहों का यह सिलसिला सिर्फ ग्रामीणों तक सीमित नहीं है बल्कि जिले की पुलिस की भी रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया है। चोरी की हर सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच रही है और हर मामले का खुलासा कुछ ही घंटों में कर दे रही है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि ज्यादातर घटनाएं अफवाह या खुद घरवालों की करतूत निकल रही हैं। जिसका पुलिस ने खुलासा किया है।
महिला ने खुद छिपाए जेवर मिली जानकारी के मुताबिक, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी भिखी गांव की एक महिला ने दावा किया कि उसके घर में लाखों के जेवर और नकदी चोरी हो गई। पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो सच्चाई सामने आई कि महिला ने ही अपने जेवर घर में मिट्टी के बर्तन में छिपा दिए थे और चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने महिला को बेनकाब करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
अनाज बेचकर खुद बनाई चोरी की कहानी वहीं इसी थाने के बहेरिया गांव में सोनू नाम के युवक ने भी पुलिस को बताया कि उसके घर में दीवार तोड़कर चोर घुसे और अनाज चोरी कर ले गए। जांच में पता चला कि सोनू ने खुद अपने हिस्से का अनाज बेच दिया था और बड़े भाई से बचने के लिए चोरी की कहानी गढ़ दी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया और जेल की हवा खाने पहुंच गया।
व्यूज़ बढ़ाने के लिए यूट्यूबर ने बनाई झूठी कहानी वहीं लालगंज थाना क्षेत्र के बसौरी गांव की एक महिला यूट्यूबर ने तो हद ही कर दी। उसने पुलिस को बताया कि उसके घर में नकदी और आभूषण चोरी हो गए और चोर धमकी भी देकर गए। लेकिन जांच में मामला फर्जी निकला। महिला ने कबूल किया कि उसने यूट्यूब पर व्यूज़ बढ़ाने के लिए यह कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया लेकिन साफ हिदायत दी कि अगली बार ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चौथी घटना भी निकली झूठी पुलिस के मुताबिक, छावनी थाना क्षेत्र के सरभंगा गांव की सुनीता सिंह ने भी अपने घर से जेवर चोरी होने की शिकायत की। पुलिस की तफ्तीश में जल्द ही पता चला कि गहनों का झोला घर के भीतर ही रखा था। महिला ने अपनी गलती स्वीकार की और पुलिस ने उसे माफीनामा लिखवाकर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया।
ड्रोन चोरों की अफवाह से दहशत वहीं इन घटनाओं के बीच सबसे ज्यादा दहशत ड्रोन चोरों की अफवाह ने मचा रखी है। ग्रामीणों का दावा है कि रात में ड्रोन से घरों की रेकी की जा रही है। हालांकि पुलिस की जांच में अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। अफवाहों का फायदा उठाकर कई लोग अपनी ही करतूतों को चोरी का रूप देने में लगे हैं।
पुलिस ने संभाली कमान आपको बताते चलें कि लगातार फर्जी सूचनाओं के बीच बस्ती पुलिस अब बेहद चौकस है। हर सूचना को गंभीरता से लिया जा रहा है और घंटों के भीतर सच्चाई सामने लाकर अफवाह फैलाने वालों को बेनकाब किया जा रहा है। साथ ही पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सही जानकारी ही पुलिस को दें, ताकि असली अपराधियों पर कार्रवाई हो सके।