यूपी के पांच कृषि विश्वविद्यालयों में सरकार ने की धनवर्षा,
वेतन सहित दूसरे कार्यों के लिए दिए गए सवा तीन सौ करोड़
18 days ago
Written By: यूपी न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग ने प्रदेश के पांच कृषि विद्यालयों के कार्मिकों के वेतन आदि के लिए सवा तीन अरब रुपए जारी कर दिए हैं। यह धनराशि वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2026 तक की अवधि के लिए है। विभाग द्वारा जारी की गई इस भारी भरकम रकम से इन विश्वविद्यालयों में रुके हुए तमाम कार्यों को करवाया जाएगा।
जिन विश्वविद्यालयों के लिए शासन ने धनराशि जारी की है उनमें चंद्रशेखर आजार कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर नगर, कृषि विश्वविद्यालय बांदा, अयोध्या, मेरठ और प्रयागराज के साथ साथ उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के कर्मचारी भी शामिल हैं।
शासन की ओर से विभाग के अनुसचिव ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इस बाबत पत्र भी जारी कर दिया है। जारी की गई कुल धनराशि तीन अरब, 20 करोड़ 27 लाख रुपए है।