यूपी के सीतापुर में बाघ का आतंक,
किसान को गर्दन से पकड़कर घसीटा, हुई मौत
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बाघ के हमले से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। महोली इलाके के बसारा गांव में हुई इस घटना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। मृतक किसान की पहचान राकेश कुमार (50) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब राकेश कुमार खेत में घास काट रहे थे।
गर्दन पकड़कर 20 मीटर घसीटा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक बाघ खेत में घुस आया और किसान पर हमला कर दिया। बाघ ने राकेश कुमार की गर्दन को पकड़ लिया और लगभग 20 मीटर तक घसीटते हुए खेत के बीच पानी में ले गया। इसी दौरान शोर-शराबा होने पर बाघ भाग निकला, लेकिन किसान गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
महोली इलाके में बाघ का बढ़ता खतरा
सीतापुर के महोली इलाके में बाघ के हमलों की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 22 अगस्त को भी नरनी गांव में बाघ के हमले की घटना सामने आई थी, जिसमें एक किसान बुरी तरह घायल हो गया था। अब नया हमला बसारा गांव में हुआ है, जो नरनी गांव से लगभग 12 किलोमीटर दूर है। लगातार हो रहे बाघ के हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल है। किसान खेतों में काम करने से डर रहे हैं। कई परिवारों ने तो बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है। ग्रामीण रात में ग्रुप बनाकर पहरेदारी कर रहे हैं।
ग्रामीणों की मांग- बाघ को पकड़ा जाए
घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया और प्रशासन से तत्काल मुआवजे की मांग की। करीब आधे घंटे तक हंगामा और नारेबाजी के बाद पुलिस-प्रशासन के समझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक किसान की बेटी ने रोते हुए बताया कि, “पापा बहुत तड़पे… कोई भी उन्हें बचा नहीं पाया।” वहीं, मृतक की पत्नी ने कहा, “अगर बाघ को पकड़ा नहीं गया तो वह किसी और की जान भी ले सकता है।”
बाघ की तलाश में एक्सपर्ट टीम सक्रिय
महोली इलाके में बाघ को पकड़ने के लिए दुधवा टाइगर रिजर्व की एक्सपर्ट टीम, डब्ल्यूटीआई (वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया) और वन विभाग की टीम संयुक्त रूप से काम कर रही है। इलाके में 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तत्काल सुरक्षा के ठोस उपाय करे और बाघ को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि लोग भयमुक्त होकर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी जी सकें।