यूपी में जजों की चली तबादला एक्सप्रेस, 582 जजों के तबादले,
बरेली से चित्रकूट पहुचे जस्टिस रवि दिवाकर
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीती शाम जजों की तबादला एक्सप्रेस चली है । जिसके तहत हाईकोर्ट ने 582 जजों के तबादले किये हैं । जिसमें कई ऐतिहासिक फैसले करने वाले जजों का नाम भी शामिल है। इसके तहत 236 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज, 207 सिविल जज सीनियर डिवीजन और 139 सिविल जज जूनियर डिवीजन रैंक के न्यायिक अधिकारियों के तबादले किये गए हैं। जिसमे ज्ञानवापी के सर्वे की निगरानी करने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का नाम भी शामिल है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के संयुक्त रजिस्ट्रार सतीश कुमार पुष्कर की तरफ से रविवार की शाम ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है। जजों को तुरंत नई तैनाती स्थल पर जॉइन करने को कहा गया है।
सबसे ज्यादा कानपुर में जजों का तबादला
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा कानपुर के जजों का नाम शामिल है। जहां कानपुर से 13 जजों का ट्रांसफर किया गया है, वहीं अलीगढ़ के 11 और बरेली के 5 जज बदले गए हैं। जिसमे बरेली से जस्टिस रवि कुमार दिवाकर भी शामिल हैं। जस्टिस रवि को बरेली से अब चित्रकूट भेजा गया है।
रवि दिवाकर की निगरानी में हुआ था ज्ञानवापी सर्वे
बरेली से चित्रकूट पहुचें जस्टिस रवि कुमार दिवाकर के आदेश पर 2022 में वाराणसी का ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ था। जज रवि कुमार दिवाकर ने कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए हैं, जिनमे इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ 2010 के बरेली दंगा मामले में NBW जारी करने, ज्ञानवापी का सर्वे जैसे फैसले शामिल हैं। जज रवि दिवाकर बरेली में स्लामिक धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा के विरुद्ध NBW जारी करने बाद सुर्खियों में आए थे। जज रवि कुमार अपने फैसलों में अक्सर श्रीरामचरितमानस और गीता के प्रसंगों का जिक्र भी करते रहते हैं। मार्च, 2024 में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने सीएम योगी को समर्पण और त्याग के साथ सत्ता पर काबिज होने वाले धार्मिक व्यक्ति का आदर्श उदाहरण बताया था। गौरतलब हो कि जज रवि कुमार दिवाकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री चंद्र किशोर सिंह के दामाद हैं। चंद्र किशोर सिंह महराजगंज से तीन बार विधानसभा सदस्य रहे थे।
देखिये कुछ प्रमुख जजों की लिस्ट
इस लिस्ट के मुताबिक बाराबंकी से राजीव महेश्वरम, बरेली से राकेश त्रिपाठी, फिरोजाबाद से पीयूष सिद्धार्थ, गोंडा से राजबहादुर रामदेव यादव, जौनपुर से विजय कुमार गुप्ता, लखीमपुर खीरी से सुभाष सिंह, मथुरा से राकेश सिंह, मुरादाबाद से रघुबर सिंह, प्रयागराज से रश्मि सिंह और लखनऊ से कल्पना व शुची श्रीवास्तव को कानपुर नगर भेजा गया है। कानपुर नगर से पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश आलोक कुमार को कौशांबी, रेखा सिंह को मुजफ्फरनगर, शगुर पवांर को बुलंदशहर और शिखारानी जायसवाल को देवरिया स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही अपर जिला जज परमेश्वर प्रसाद को कुशीनगर, रघुवीर सिंह राठौर को प्रतापगढ़, सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी को मैनपुरी, श्रद्धा त्रिपाठी को कौशांबी, सुरेंद्र पाल सिंह को बदायूं, विकास गोयल को आगरा, योगेश कुमार को बुलंदशहर, राम अवतार प्रसाद को गाजीपुर, शुभी गुप्ता को अलीगढ़ भेजा गया है।