कार्यक्रम में समय से पहले पहुंचे परिवहन मंत्री,
CM योगी ने ले ली चुटकी, विभाग को दिया बड़ा तोहफा
2 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से प्रदेशवासियों के लिए परिवहन विभाग की एक बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर सीएम योगी ने कई नई सेवाओं, योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस भव्य कार्यक्रम में 1.5 लाख जनसेवा केंद्रों के जरिए आमजन तक 45 से अधिक परिवहन सेवाओं को पहुंचाने की शुरुआत की गई। इसके साथ ही सीएम ने सरल परिवहन हेल्पलाइन-149 का शुभारंभ किया, 400 नई बसों को हरी झंडी दिखाई और महिला परिचालकों तथा निवेशकों को नियुक्ति पत्र और प्रमाण पत्र भी वितरित किए। लेकिन इस गंभीर और महत्वपूर्ण कार्यक्रम के बीच एक ऐसा हल्का-फुल्का मजेदार पल भी आया, जिसने माहौल को खुशनुमा बना दिया। सीएम योगी ने परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की हाजिरजवाबी पर चुटकी लेते हुए ऐसा व्यंग्य किया कि पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।
मंत्री पर सीएम योगी का व्यंग्य, हॉल में गूंजे ठहाके
सीएम योगी ने कार्यक्रम के मंच से मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे बताया गया था कि कार्यक्रम 11 बजे है, तो मैंने सोचा कि मंत्री जी 12 बजे तक पहुंचेंगे… इसलिए मैंने भी सोचा उसी समय पहुंचूंगा!” जैसे ही सीएम योगी ने यह बात कही, पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा और वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे। योगी ने आगे चुटकी लेते हुए कहा कि जब वह बैठक में थे, तभी उन्हें सुबह 10 बजे सूचना मिली कि मंत्री जी तो समय से पहले ही पहुंच गए हैं। यहां तक कि उन्हें बताया गया कि मंत्री जी कल रात 12 बजे तक भी यहां मौजूद थे। योगी ने मजाकिया लहजे में कहा, “जब मंत्री जी समय से पहले आए हैं, तो इसका मतलब है कि वे चाहते हैं कि परिवहन विभाग के बस स्टेशन सुंदर, व्यवस्थित और आकर्षक बनें। इसलिए उनकी उपस्थिति बेहद महत्वपूर्ण है।” योगी के इस अंदाज पर पूरा कार्यक्रम हंसी और तालियों की गूंज से सराबोर हो गया।
हेल्पलाइन, ऐप और डिजिटल सुविधा
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने सरल परिवहन हेल्पलाइन 149 लॉन्च की। इस हेल्पलाइन के जरिए आमजन अब परिवहन से जुड़ी समस्याओं और सेवाओं के बारे में तुरंत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा सीएम ने डिजिटल बस ट्रैकिंग (मार्गदर्शी) ऐप का भी शुभारंभ किया। इस ऐप के माध्यम से लोग अपनी बस की लोकेशन, आगमन-प्रस्थान का समय और रूट की जानकारी रियल-टाइम में पा सकेंगे। साथ ही, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की नई बुकलेट का भी लोकार्पण किया गया।
400 नई बसों को हरी झंडी, 7 बस स्टेशनों का शिलान्यास
सीएम योगी ने परिवहन सेवाओं को बेहतर, आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए 400 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें 8 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें, 16 इलेक्ट्रिक बसें, 1 रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस, 10 सीएनजी बसें, 2 एसी बसें, 20 टाटा बसें, 43 आशयर बसें, 11 सड़क सुरक्षा इंटरसेप्टर शामिल हैं। इसके साथ ही, सीएम योगी ने पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने वाले 7 आधुनिक बस स्टेशनों का शिलान्यास भी किया। इनमें जीरो रोड (प्रयागराज), सिविल लाइंस (प्रयागराज), गाजियाबाद ओल्ड (गाजियाबाद), रसूलाबाद (अलीगढ़), चारबाग (लखनऊ), अयोध्या धाम (अयोध्या) और विभूति खंड गोमतीनगर (लखनऊ) शामिल हैं।