रात 12 बजे के बाद यूपी की सड़को पर यात्रा महंगी, NHAI ने बढाया 5-7 फीसदी तक टोल,
एक अप्रैल से बढेगा जेब का बोझ
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश में कल से टोल टैक्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने वाली है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल की कीमतों में वृधि का ऐलान कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आज रात बारह बजे के बाद टोल की कीमतें 5-7 फीसदी बढ़ जाएँगी। यानि आगामी एक अप्रैल से निजी वाहन से यात्रा करने वालों की जेब पर 5-7 फीसदी का बोझ बढ़ने वाला है। जिसके अनुसार टोल बढ़ने के बाद वाहन चालकों को 5 से 15 रुपए तक ज्यादा देना पड़ेगा। हालांकि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने अभी एक्सप्रेस-वे का टोल नहीं बढ़ाया है। आमतौर पर हर साल यह वृद्धि 10-15 फीसदी तक हो सकती है।
इन लखनऊ कनेक्टिंग रूटों पर बढ़ा टोल
मिली जानकारी के अनुसार इस बार NHAI ने लखनऊ क्षेत्र के नेशनल हाईवे की नई टोल दरें जारी की हैं। लखनऊ से जुड़ने वाले कानपुर-लखनऊ के नवाबगंज टोल, अयोध्या-लखनऊ के बाराबंकी में अहमदपुर टोल, अयोध्या रोहनिया टोल, लखनऊ में दखिना शेखपुर टोल, बाराबंकी का शहाबपुर टोल, अन्नी टोल प्लाजा बहराइच, दुलारपुर टोल प्लाजा बहराइच, गोलू पुरवा टोल प्लाजा बहराइच की नई टोल दरें जारी की गई हैं। इसी तरह बड़ागांव टोल प्लाजा बलरामपुर, बारा टोल प्लाजा बाराबंकी, असरोगा टोल प्लाजा सुल्तानपुर, बालीपुर टोल प्लाजा हरदोई, मानपुर टोल प्लाजा इटौंजा, कमलापुर, सीतापुर की भी नई टोल दरें जारी की गई हैं। बढ़ी हुई दरें 31 मार्च, 2026 तक लागू रहेंगी।
एक अप्रैल से होने वाले हैं बड़े बदलाव
आने वाले नए वित्तीय वर्ष यानि 1 अप्रैल से यूपी में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। इसका असर पूरे यूपी में कारोबारियों से लेकर आम आदमी तक पर पड़ेगा। जिसके अनुसार 1 अप्रैल से यूपी में उन सभी कंपनियों को हर 6 महीने पर रिटर्न फाइल करना होगा, जो MSME से खरीद करते हैं। उन्हें बताना होगा कि खरीद के 45 दिन के भीतर कितना पेमेंट किया? साथ ही MSME को भी यह बताना होगा कि कितने माल की खरीद हुई, कितना बकाया है और पेमेंट न होने की क्या वजह रही?