राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा सांसद की मुश्किलें बढ़ीं,
मथुरा कोर्ट में वाद दायर
1 months ago
Written By: State Desk
राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट रीना एन सिंह और कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर के द्वारा मथुरा के एमपी एमएलए कोर्ट में सांसद के खिलाफ वाद दायर किया गया है।ज्ञात हो कि पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहकर संबोधित किया था और कहा था कि उन्होंने बाबर को भारत में आने के लिए आमंत्रित किया था।
इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट रीना एन सिंह व कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर महराज द्वारा विशेष न्यायालय में वाद दाखिल किया गया है।अदालत द्वारा वाद स्वीकार कर लिया गया है। यह वाद मथुरा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता किशन सिंह के द्वारा दाखिल किया गया है।
'बाबर केवल राणा सांगा से डरता था'
इस अवसर पर एडवोकेट रीना एन सिंह ने कहा कि मुगल आक्रांता बाबर के बारे में सबसे विश्वसनीय तरीके से बताने वाली पुस्तक बाबरनामा में यह कहीं नहीं लिखा है कि उसे राणा सांगा ने आमंत्रित किया था।जबकि यह जरुर लिखा है कि बाबर केवल राणा सांगा से ही डरता था, उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के किसी भी नेता को ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए जिससे समाज में विद्वेष पैदा हो।