आज से लखनऊ से गुजरेंगी दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें,
जानें पूरा रूट और स्टेशनों की सूची
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रेलवे यात्रा अब और अधिक आसान और हाईटेक होने जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे ने सोमवार से अपनी पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की हैं, जो यात्रियों को सुरक्षित, तेज़ और सुविधाजनक सेवा प्रदान करेंगी।
उद्घाटन और संचालन पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उनके ज़ोनल को पहली बार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिली हैं। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद ये ट्रेनें नियमित टाइम टेबल के अनुसार संचालित की जाएंगी और रेलवे बोर्ड जल्द ही इसका शेड्यूल जारी करेगा।
छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05133, छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस सुबह 11 बजे छपरा से रवाना होगी और सीवान, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल और इटावा होते हुए अगले दिन सुबह 8 बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास की 8, जनरल की 13 और रसोईयान की 1 बोगी शामिल है।
दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05587, दरभंगा-मदार एक्सप्रेस भी सुबह 11 बजे दरभंगा से रवाना होगी। यह ट्रेन कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, गोमतीनगर, बादशाहनगर, ऐशबाग, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, फफूंद, इटावा, टूंडला, ईदगाह आगरा, भरतपुर, मंडावर महुवा रोड, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर और किशनगढ़ से होकर अगले दिन शाम 6.30 बजे मदार पहुंचेगी।
हाईटेक और सुविधाजनक यात्रा इन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के आने से लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर और आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए लंबी दूरी की यात्रा आसान और आरामदायक हो जाएगी। यात्री अब तेज़, सुरक्षित और हाईटेक सुविधाओं वाली ट्रेनों का लाभ उठा सकते हैं, जिससे प्रदेश के रेलवे नेटवर्क में नई जान आएगी।