यूपी ने रचा मनरेगा में नया इतिहास,
एक वर्ष में सवा छह लाख परिवारों को मिला रोजगार
18 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ। मनरेगा इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है (कोरोना काल को छोड़कर) कि प्रदेश में 06 लाख से ज्यादा परिवारों को 100 दिन का रोजगार मुहैया कराया गया हो। प्रदेश ने वर्ष 2024-25 में देश में सर्वाधिक 6,20,381 परिवारों को गारंटीयुक्त 100 दिन का रोजगार मुहैया कराया गया।
मनरेगा में नम्बर वन पर यूपी…
उत्तर प्रदेश में ग्रामीण परिवेश बीते कुछ सालों लगातार लाखों परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6,20,381 परिवारों द्वारा 100 दिवस का रोजगार पूर्ण किया जा चुका है। 100 दिवस का रोजगार देने में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य की भूमिका निभा रहा है। उत्तर प्रदेश (620381), केरल (519067), आंध्र प्रदेश (509980), राजस्थान (499552), महाराष्ट्र (412536) के बाद छत्तीसगढ़ (332477) द्वारा लाखों परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
कोरोना के बाद पहला आवसर- जीएस प्रियदर्शी
आयुक्त, ग्राम्य विकास जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों में इच्छुक और वयस्क नागरिकों को मनरेगा योजना के अतंर्गत मांग के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में प्रदेश ने ऐतिहासिक कार्य करके दिखाया है। अगर कोरोना काल को छोड़ दें तो मनरेगा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब प्रदेश द्वारा 6 लाख से ज्यादा परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया है।