स्कार्पियो की छत पर बैठकर स्टंटबाजी और कोल्डड्रिंक का मजा,
यूपी पुलिस ने काट दिया भारी-भरकम चालान
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक ने जान जोखिम में डालते हुए चलती स्कॉर्पियो की छत पर बैठकर कोल्ड ड्रिंक पीने का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में युवक स्पष्ट तौर पर जानलेवा स्टंट करता नजर आ रहा है, वहीं बैकग्राउंड में पुलिस और कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाले डायलॉग भी सुनाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुई। वायरल वीडियो में काली स्कॉर्पियो पर सवार युवक खुलेआम खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। पहले हिस्से में युवक तेज रफ्तार गाड़ी की छत पर बैठकर कोल्ड ड्रिंक पीता दिखाई देता है। वहीं वीडियो में डाले गए डायलॉग पुलिस और ट्रैफिक नियमों की सीधी खिल्ली उड़ाते हैं।
खिड़की से लटककर और स्टेरिंग छोड़कर स्टंट वहीं इस वीडियो का दूसरा हिस्सा और भी खतरनाक है। जिसमें दो युवक गाड़ी की खिड़की से लटककर स्टंट करते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, कार में बैठे अन्य युवक भी स्टेरिंग छोड़कर खिड़की से बाहर झांकते और लटकते दिखाई देते हैं। यह लापरवाही उनकी जान के लिए ही नहीं, बल्कि सड़क पर अन्य वाहनों और आम राहगीरों के लिए भी खतरा साबित हो सकती थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई वहीं इस के वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और सीओ सदर अशोक कुमार ने बताया कि वाहन स्वामी और अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यातायात पुलिस ने स्कॉर्पियो पर ₹15,500 का जुर्माना लगाया है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द करने की रिपोर्ट आरटीओ कार्यालय को भेज दी गई है।
भविष्य के लिए चेतावनी गौरतलब हो कि, इसके बाद पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी की है कि इस तरह की खतरनाक हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।