मेरठ में लाइव मर्डर का वीडियो वायरल,
युवक ने अपने ही दोस्त के सीने में उतार दी गोली, दूसरे दोस्त से वीडियो भी बनवाया
22 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला एक बार फिर सनसनीखेज वारदात से दहल उठा है। यहां मुस्कान के नीले ड्रम कांड के बाद अब एक युवक की उसके ही दोस्त द्वारा गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं हत्या की यह घटना किसी फिल्मी सीन की तरह वीडियो में कैद हुई और बाद में वायरल भी कर दी गई। यह मेरठ का पहला ऐसा मामला है, जिसमें हत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फैलाया गया हो। वहीं इस घटना के बाद इलाके में खौफ और दहशत का माहौल है।
11 सेकेंड का खौफनाक वीडियो वही घटना के बाद सामने आया इस वारदात का यह वीडियो महज 11 सेकेंड का है। इसमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि एक युवक ज़मीन पर पड़ा हुआ है और दूसरा अपने हाथ में पिस्टल लिए खड़ा है। तीसरा शख्स इस पूरी वारदात को मोबाइल कैमरे से शूट करता है। वीडियो में आरोपी अपने दोस्त आदिल के सीने में एक के बाद एक तीन गोलियां उतारता है। वारदात के बाद हत्यारे बिना किसी डर के बाइक पर बैठकर फरार हो गए।
आदिल की शिनाख्त और वारदात का खुलासा दरअसल बुधवार को मेरठ में अलग-अलग थाना इलाकों में तीन लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। इन्हीं में से एक लाश लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नरहाडा गांव के ट्यूबवेल के पास मिली। पहले पहचान नहीं हो सकी लेकिन बाद में मृतक की पहचान लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले आदिल के रूप में हुई। अगले ही दिन आदिल की हत्या का वीडियो वायरल हो गया और पूरा सच सामने आ गया।
परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा वहीं घटना के बाद आदिल के परिजनों ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को शक है कि या तो आदिल को पहले ही बेहोश कर दिया गया और फिर गोलियां मारी गईं, या हत्या करने के बाद उसके शव पर गोलियां दागी गईं ताकि इलाके में खौफ और वर्चस्व कायम किया जा सके।
पुलिस की जांच और बड़ा सवाल वहीं एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पुष्टि की है कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी और आदिल आपस में दोस्त थे। हत्या क्यों की गई, यह जांच का विषय है। पुलिस अब वीडियो और गवाहों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। मेरठ में लगातार हो रही हत्याओं और खुलेआम वीडियो बनाकर वायरल करने की घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मामला अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन चुका है।