हम दुनिया छोड़कर जा रहें हैं, सॉरी…नोट लिखकर बच्चे समेत 13 मंजिला इमारत से कूदी मां,
वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र की ऐस सिटी सोसाइटी से शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला और उसके 11 वर्षीय बेटे ने 13वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना में मां-बेटे की नीचे गिरते ही मौके पर मौत हो गई। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं घटना के बाद पुलिस को वहां से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। जिसमें महिला ने भावुक संदेश लिखा है।
कैसे हुई घटना ? पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान साक्षी चावला (37 वर्ष), पत्नी दर्पण चावला, और उनके पुत्र दक्ष चावला (11 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे दोनों ने सोसाइटी की ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी। महिला के पति दर्पण चावला, जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं घर में ही मौजूद थे। यहां पति ने सुबह करीब 9 बजे पत्नी से बेटे को दवा देने के लिए कहा और फिर अपने कमरे में चले गए। जिसके कुछ देर बाद यह हादसा हो गया।
क्यों उठाया खौफनाक कदम वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि, मृतक बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त था और पिछले 10 वर्षों से उसका इलाज चल रहा था। इस वजह से मां मानसिक रूप से बेहद परेशान रहती थीं। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें साक्षी ने लिखा है कि, हम यह दुनिया छोड़कर जा रहे हैं। इस घटना के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए। सॉरी...
पुलिस की कार्रवाई वहीं घटना की सूचना मिलते ही बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि परिवार से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है। वहीं सोसाइटी में अचानक हुई इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, साक्षी अपने बेटे को लेकर बेहद चिंतित रहती थीं। मां-बेटे की मौत से परिवार और आसपास का माहौल गमगीन है।