यूपी में दशहरे का मजा किरकिरा कर सकता है मौसम,
30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बारिश के आसार
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के लखनऊ और आसपास के जिलों में इन दिनों लगातार कई दिनों से तेज धूप और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, अब हालात में बदलाव देखने को मिलेगा। 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। फिलहाल हो रही छिटपुट बरसात धान की खेती के लिए लाभकारी साबित हो रही है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, दक्षिणी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में पिछले दिनों से हो रही बूंदाबांदी का असर फिलहाल कम होगा और सोमवार तक मौसम साफ रह सकता है। लेकिन मंगलवार से राजधानी और लगभग 35 से अधिक जिलों में बारिश का नया दौर शुरू होगा। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।
मानसून की विदाई की आहट गौरतलब हो कि शुक्रवार से ही उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। अनुमान है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक उत्तर प्रदेश से भी मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा। इस बीच बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब क्षेत्र की तीव्रता रविवार को और बढ़ सकती है, जिसका असर प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में देखने को मिलेगा। खासतौर पर बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र में छिटपुट बारिश की संभावना है।
चार अक्टूबर से फिर तपेगा सूरज वहीं मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि चार अक्टूबर से मौसम में फिर बदलाव आएगा और आसमान पूरी तरह साफ होने के बाद तेज धूप निकलेगी। यानी उमसभरी गर्मी से राहत कुछ दिनों की ही होगी, उसके बाद एक बार फिर लोगों को तेज धूप और पसीने से जूझना पड़ सकता है।