सपा से निकाले जाने के बाद क्या बोलीं MLA पूजा पाल..!
CM योगी की तारीफ के बाद हुईं थी निष्काषित…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कौशांबी के चायल से पार्टी विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई जब पूजा पाल ने विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि उनके पति की हत्या के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय दिलाया।
‘मैं माताओं-बहनों की आवाज हूं’
अपने निष्कासन पर प्रतिक्रिया देते हुए पूजा पाल ने कहा, “शायद आप प्रयागराज की उन महिलाओं की आवाज नहीं सुन पाए, जो मुझसे भी ज्यादा परेशान थीं। लेकिन मैं उनकी आवाज हूं। मुझे विधायक चुनकर विधानसभा भेजा गया है। प्रयागराज में अतीक अहमद के कारण परेशान सभी लोगों को सीएम ने न्याय दिलाया है, सिर्फ पूजा पाल को नहीं। यह बात मैं पार्टी में रहते हुए भी कहती थी और आज भी अपने बयान पर कायम हूं। मैं विधायक बाद में बनी हूं, लेकिन पहले एक पीड़ित महिला और पत्नी हूं। जो हमारे साथ हुआ, हम उसे बर्दाश्त नहीं कर सके।”
‘पीडीए के खिलाफ साबित हो गया’
सपा के पीडीए फॉर्मूले पर सवाल उठाते हुए पूजा पाल ने कहा, “मैं भी पिछड़े समुदाय से आती हूं। मैं परेशान थी और मेरे पति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उस समय मैं नई-नवेली दुल्हन थी और घर पर कोई सहारा नहीं था। यह साबित हो गया कि वे पीडीए के पूरी तरह खिलाफ हैं।”
उपमुख्यमंत्री ने सपा की कार्रवाई को बताया निंदनीय
विधायक पूजा पाल के निष्कासन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की यह कार्रवाई बेहद निंदनीय है।