ऐसा क्या हुआ कि क्रेन से मंत्री की ही गाड़ी उठवा ले गई ट्रैफिक पुलिस…
वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लखनऊ की सड़कों पर ट्रैफिक जाम और गलत पार्किंग आम बात है, लेकिन जब यही लापरवाही सत्ता के गलियारों में देखने को मिले तो मामला खास बन जाता है। राजधानी के विधानसभा परिसर में गुरुवार को कुछ ऐसा ही हुआ, जब उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की फॉर्च्यूनर गलत जगह पार्किंग में खड़ी मिली। ट्रैफिक पुलिस ने बिना देर किए गाड़ी को क्रेन से उठाकर अपनी सख्ती का परिचय दिया। जिसके बाद इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
विधानसभा परिसर में खड़ी थी कार
मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा सत्र के दौरान मत्स्य पालन मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की सफेद रंग की फॉर्च्यूनर विधानसभा परिसर में गलत तरीके से खड़ी थी। नो पार्किंग जोन में खड़ी इस गाड़ी के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई थी और आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
क्रेन से हटवाई मंत्री की गाड़ी
इसी बीच मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने बिना किसी वीआईपी दबाव के तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने क्रेन बुलाकर मंत्री की गाड़ी को हटवाया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैबिनेट मंत्री की गाड़ी को क्रेन से उठाया जा रहा है।
विधानसभा में मौजूद थे मंत्री
गौरतलब है कि घटना के समय मंत्री संजय निषाद विधानसभा में मौजूद थे। संजय निषाद ने 25 मार्च 2022 को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थी। इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर ट्रैफिक पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है। लोग इसे निष्पक्ष कदम बताते हुए कह रहे हैं कि "कानून सबके लिए एक है, चाहे वह आम नागरिक हो या मंत्री।"