जब स्कूल में बच्चों संग प्लेट धोने लगे डीएम...
वायरल हुआ कलेक्टर की उदारता का वीडियो
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कार्यरत आईएएस अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह अपनी सख्ती, त्वरित निर्णय क्षमता और जनकल्याणकारी कार्यों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे एक स्कूल में छात्राओं के साथ मिड-डे-मील योजना के दौरान बर्तन धोते नजर आए।
नवरात्रि के मौके पर मिशन शक्ति का शुभारंभ इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डीएम ने GGIC कालेज में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के लिए निःशुल्क पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की। जिलाधिकारी ने छात्राओं के साथ भोजन किया और उनका जूठा बर्तन भी उठाया। अन्य लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने यह साधारण सा शिष्टाचार निभाया। यह घटना प्रदेश में मिशन शक्ति के तहत पहली बार हुई है।
करियर और अनुभव जितेंद्र प्रताप सिंह ने आईएएस बनने के बाद UP Skill Development Mission में एडिशनल मिशन डायरेक्टर के रूप में युवाओं के कौशल विकास पर काम किया। इसके बाद वे जिला स्तर पर सक्रिय हुए। देवरिया में जिला मजिस्ट्रेट (2022-2023) रहते उन्होंने जल निकासी, निर्माण कार्य और ग्राम पंचायतों के विकास पर खास ध्यान दिया। करोड़ों की लागत से बने नालों का निरीक्षण कर खामियों पर सख्त कार्रवाई की, जिससे बाढ़ प्रबंधन मजबूत हुआ।
बुलडोजर से नकली पानी की फैक्ट्रियों पर कार्रवाई जून 2023 में बागपत के डीएम बने तो उन्होंने नकली मिनरल वॉटर की फैक्ट्रियों पर बुलडोजर चलवा कर सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरा पहुंचाने वाले कारोबार को खत्म किया। इसके अलावा, ट्रैफिक, शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों में औचक निरीक्षण कर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की।
बिटिया तुम IAS बनो, फीस हम भर देंगे वहीं यहां कानपुर में जनसुनवाई के दौरान उन्होंने एक नागरिक की बिटिया से कहा – “खूब पढ़ो और एक दिन आईएएस बनो, फीस हम भर देंगे।” इस तरह का व्यवहार उनकी जनता के प्रति निस्वार्थ सेवा और व्यक्तिगत जुड़ाव को दर्शाता है। जितेंद्र प्रताप सिंह न केवल कड़े निर्णयों के लिए बल्कि आम जनता के बीच साधारण और विनम्र व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं।