गणित का जवाब न दे पाई मासूम तो प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा..!
औरैया के स्कूल में बवाल, केस दर्ज
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में आक्रोश की लहर फैला दी है। यहां चौथी कक्षा की 8 साल की मासूम बच्ची को स्कूल के प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीट दिया, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह गणित के सवाल का जवाब नहीं दे पाई। पीड़ित बच्ची के शरीर पर डंडे के गहरे निशान हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और प्रिंसिपल के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
कक्षा में बेरहमी, घर पर रोते हुए पहुंची बच्ची
मामला बेला थाना क्षेत्र के हृदय पुरवा गांव के प्राथमिक विद्यालय का है। यहां कक्षा 4 में पढ़ने वाली 8 साल की छात्रा से गणित का सवाल पूछा गया। जब वह जवाब नहीं दे पाई, तो स्कूल के प्रिंसिपल लालाराम ने उसे डंडे से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। घटना के बाद छात्रा घर पहुंची तो वह बुरी तरह रो रही थी। परिजनों ने उसके शरीर पर पीटने के गंभीर निशान देखे तो गुस्से से आगबबूला हो गए और बच्ची को लेकर थाना बेला पहुंच गए।
परिजनों का आक्रोश
पीड़ित छात्रा के पिता सुरेश चंद्र ने पुलिस को बताया, “मेरी बेटी चौथी कक्षा में पढ़ती है। प्रिंसिपल लालाराम ने उसे सिर्फ इसलिए डंडे से बुरी तरह पीट दिया क्योंकि वह सवाल का जवाब नहीं दे पाई।” पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय लोग भी घटना के विरोध में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।
मेडिकल रिपोर्ट के बाद होगी सख्त कार्यवाही
क्षेत्राधिकारी बिधूना पुनीत मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी, “वादी की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और रिपोर्ट के आधार पर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इलाके में चर्चा, सोशल मीडिया पर गुस्सा
इस घटना के सामने आने के बाद हृदय पुरवा गांव से लेकर पूरे औरैया जिले में बवाल मचा हुआ है। लोग सोशल मीडिया पर #JusticeForStudent और #औरैया_स्कूल_कांड हैशटैग के साथ गुस्सा जता रहे हैं।