बिना हेलमेट पेट्रोल देने से किया मना तो युवती ने महिला कर्मचारी को कूटा,
वीडियो सोशल में हुआ वायरल
2 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवती ने हाल ही में लागू हुए नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान की धज्जियां उड़ा दी। यहां बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने पहुंची युवती को महिला सेल्समैन ने पेट्रोल देने से मना किया, जिसके बाद युवती ने गुस्से में आकर हमला कर दिया। इस घटना में युवती ने पहले महिला कर्मी को गालियां दी और फिर बाल नोंचकर मार-पीट शुरू कर दी। जब महिला कर्मचारी ने जवाब देने की कोशिश की तो युवती ने उसे गिराकर पिटाई जारी रखी।
इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट
मामला रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के आजाद चौक स्थित इंडियन ऑयल के जेके फ्यूल स्टेशन का है। शुक्रवार को बगैर हेलमेट पेट्रोल भराने आई युवती को पंप की महिला कर्मी ने रोक दिया। युवती ने इससे नाराज होकर महिला कर्मी से मार-पीट शुरू कर दी। दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले और घटना का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल, पुलिस ने पेट्रोल पंप पर काम करने वाली भरवलिया की रहने वाली नीशू राजभर की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से मारपीट करने वाली युवती की तलाश कर रही है।
घटना सीसीटीवी में कैद
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि भीड़ के बीच स्कूटी से बिना हेलमेट पहने एक युवती सफेद टी-शर्ट में पेट्रोल भरवाने आई। महिला कर्मी नीशू राजभर ने हेलमेट न होने के कारण पेट्रोल देने से मना किया। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। युवती ने कहा कि वह यहां से पेट्रोल लेकर जाएगी और स्कूटी किनारे खड़ी कर दी। इसके बाद उसने महिला कर्मी के पास आकर हमला कर दिया और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। कुछ लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को अलग किया।
नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का महत्व
उत्तर प्रदेश में 1 सितंबर 2025 से योगी सरकार ने नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री स्वयं लोगों से यात्रा के दौरान हेलमेट लगाने की अपील कर चुके हैं। इसके तहत सभी पेट्रोल पंपों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना हेलमेट किसी को भी पेट्रोल न दिया जाए। इस वजह से कई जगहों पर बिना हेलमेट के वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। इस घटना ने न केवल कानून और सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया है, बल्कि यह भी दिखाया कि नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर किस तरह से कार्रवाई की जा सकती है।