UP: जो भी खाना देने आता वही करता रेप…
एक माह तक चलता रहा दुष्कर्म का सिलसिला
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। शाहगंज थाना क्षेत्र की एक महिला पर किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसे बंधक बनाने के आरोप लगे हैं। यहां एक माह तक कथित तौर पर दुष्कर्म का शिकार होने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को मुक्त करा लिया है।
कमरे में बंद कर 30 दिन तक किया रेप मिली जानकारी के मुताबिक, शाहगंज थाना क्षेत्र की निवासिनी महिला पहले से ही पीड़िता के घर आती-जाती थी और रिश्तों का भरोसा जीत चुकी थी। वहीं 13 अगस्त को जब घर पर माता-पिता मौजूद नहीं थे, तब वह किशोरी को सिलाई मशीन दिलाने के बहाने अपने साथ ले गई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि महिला उसे रोहता क्षेत्र स्थित अपने मायके ले गई, जहां उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। आरोप है कि महिला के तहेरे भाई संदीप और मनमोहन नाम के दो युवक रोजाना बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म करते थे। किशोरी का कहना है कि दरवाजा केवल खाने के समय खोला जाता और खाना लाने वाला शख्स भी उसके साथ रेप करता। यह सिलसिला पूरे एक महीने तक चलता रहा।
मौसी को फोन कर दी सूचना वहीं इस दौरान किशोरी ने हिम्मत जुटाकर अपनी मौसी को फोन पर पूरी बात बताई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और 13 सितंबर को मौके पर पहुंचकर किशोरी को मुक्त कराया। उस समय आरोपी कमरे में ताला लगाकर फरार हो गए थे। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।
परिजनों का आरोप- पुलिस ने की लापरवाही वहीं बेटी के गायब होने के बाद किशोरी के परिजन एक महीने तक बेटी की तलाश में भटकते रहे। उनका आरोप है कि पुलिस ने समय रहते तत्परता दिखाई होती तो उनकी बेटी को इतने दिनों तक यातनाएं नहीं झेलनी पड़तीं। पीड़िता के परिवार का कहना है कि जिस घर में महिला किराए पर रहती थी, वहां से उसने कोई सुराग नहीं छोड़ा था। यही वजह रही कि पुलिस उसे समय पर ढूंढ नहीं पाई।