क्यों जेल से शिफ्ट किया जा रहा इस कुख्यात माफिया का बेटा !
हाई सिक्योरिटी के बीच होगी शिफ्टिंग
24 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद अब नैनी सेंट्रल जेल में नहीं रहेगा। शासन ने उसे प्रयागराज से झांसी जेल शिफ्ट करने का फैसला किया है और इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही उसे कड़ी सुरक्षा के बीच झांसी स्थानांतरित किया जाएगा।
क्यों हटाया जा रहा है अली अहमद ? हालांकि प्रशासन की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन चर्चा है कि नैनी जेल में रहते हुए अली की गतिविधियां बढ़ गई थीं। उससे मिलने आने वाले लोगों की गतिविधियों पर जेल प्रशासन लगातार नज़र रख रहा था। यही नहीं, अधिवक्ता द्वारा उसे नकद रकम देने का मामला भी उजागर हुआ था।
बैरक से नकदी मिलने के बाद बढ़ी सख्ती जून 2025 में नैनी सेंट्रल जेल में अली अहमद की बैरक से 1100 रुपये नगद बरामद हुए थे। इस मामले के बाद जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक डिप्टी जेलर और एक हेड वार्डन को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद अली को हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया था। माना जा रहा है कि इन्हीं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अब उसे झांसी जेल भेजने का निर्णय लिया है। दरअसल अली अहमद लंबे समय तक फरार रहने के बाद 30 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर किया था। तब से वह प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। उस पर प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और उमेश पाल हत्याकांड की साज़िश रचने का भी आरोप है।
झांसी जेल शिफ्टिंग की तैयारी पुलिस का कहना है कि नैनी जेल में रहते हुए अली ने छोटे भाई असद और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कई प्लान बनाए थे। उमेश पाल हत्याकांड में उसका नाम भी सामने आया। इस मामले में उसका बड़ा भाई उमर अहमद लखनऊ जेल में बंद है, जबकि आरोपी असद, पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। वहीं अब शासन के आदेश के बाद अली अहमद को प्रयागराज से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झांसी जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही यह कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।