नीले ड्रम के बाद अब सूटकेस में मिली पति की लाश,
भांजा प्रेम में पत्नी ने दो हिस्सों में काटा, खेत में फेंका सूटकेस
3 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां नीले ड्रम के बाद एक पत्नी ने अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। कलयुगी पत्नी ने शव को दो हिस्सों में काटकर सूटकेस में भर दिया और उसे घर से 55 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया। रविवार सुबह एक किसान ने खेत में ट्रॉली बैग देखा और पुलिस को सूचना दी। बैग में लगे एयरपोर्ट बारकोड से मृतक की पहचान की गई। मामला तरकुलवा थानाक्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव का है। मृतक नौशाद अहमद (38) मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव का रहने वाला था। वह 10 दिन पहले ही दुबई से घर लौटा था।
अवैध संबंध में बाधक बन रहे पति की हत्या
पुलिस पूछताछ में नौशाद की पत्नी राजिया ने हत्या की बात कबूल ली। उसने बताया कि उसका अपने भांजे से नाजायज रिश्ता था और पति इसके बीच रोड़ा बन रहा था। इसी वजह से उसने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल आरोपी भांजा फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
सूटकेस में लाश, एयरपोर्ट बारकोड से पहचान
रविवार सुबह किसान जितेंद्र गिरी गेहूं की फसल कटवाने खेत पहुंचे तो पास के खाली खेत में ट्रॉली बैग पड़ा दिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग खोला तो उसमें युवक की लाश दो हिस्सों में मिली। कमर से ऊपर का हिस्सा प्लास्टिक में और नीचे का हिस्सा बोरे में था। सिर पर धारदार हथियार के निशान साफ दिखे। बैग में एयरपोर्ट पर लगा ट्रैवल बारकोड मिला, जिससे शव की पहचान नौशाद अहमद के रूप में की गई। मौके से एक विदेशी सिम कार्ड और कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए।
घर की तलाशी में मिला खून लगा सूटकेस
पुलिस जब नौशाद के घर पहुंची तो पत्नी राजिया ने पहले घटना से अनजान बनने की कोशिश की। लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद टूट गई। घर की तलाशी में खून लगा सूटकेस भी बरामद हुआ। राजिया ने कबूल किया कि उसने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर हत्या की और शव को ठिकाने लगाया।
पहले भी हुआ था मामला, पंचायत में हुई थी सुलह
बताया जा रहा है कि एक साल पहले जब नौशाद दुबई से लौटा था, तब गांववालों ने पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी दी थी। इस पर गांव में पंचायत हुई थी और तय हुआ था कि पत्नी अब प्रेमी से नहीं मिलेगी। मगर नौशाद के फिर विदेश जाने पर दोनों का रिश्ता फिर परवान चढ़ा।
चार साल की बच्ची गुमसुम, पिता का बुरा हाल
वारदात के बाद नौशाद के पिता मन्नू अहमद का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बहू को फांसी की सजा देने की मांग की है। नौशाद और राजिया की चार साल की बेटी आतिफा भी गुमसुम बैठी है। गांव के लोगों ने कहा कि नौशाद का व्यवहार बेहद अच्छा था। पत्नी की बेवफाई के बावजूद उसने उसे अपनाया, लेकिन उसने जो किया, वह हैवानियत है।
पुलिस ने SOG और फोरेंसिक टीम लगाई
एएसपी अरविंद वर्मा ने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए एसओजी समेत कई टीमें लगाई गई हैं। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। फरार आरोपी भांजे की तलाश जारी है।