क्या सपा नेता आजम खान को दस की साल सजा से मिलेगी राहत..!
हाई कोर्ट ने सुरक्षित किया फैसला…
19 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
रामपुर के बहुचर्चित डूंगरपुर केस में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान को मिली 10 साल की सजा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया है। आज़म खान ने इस मामले में रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। उनके साथ ही इस केस में सजा पाए ठेकेदार बरकत अली ने भी अपनी क्रिमिनल अपील दायर की है। दोनों की याचिकाओं पर जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने मंगलवार को सुनवाई पूरी कर निर्णय सुरक्षित कर लिया।
क्या था पूरा मामला ?
दरअसल 30 मई 2024 को रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने डूंगरपुर प्रकरण में आज़म खान को 10 साल और ठेकेदार बरकत अली को 7 साल की सजा सुनाई थी। यह मामला दिसंबर 2016 की एक घटना से जुड़ा है, जिसमें शिकायतकर्ता अबरार ने आरोप लगाया था कि आज़म खान, रिटायर सीओ आले हसन खान और बरकत अली ने उसके साथ मारपीट की, घर में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, अबरार के मकान को भी गिरा दिया गया था।
2019 में दर्ज हुआ था मुकदमा
अबरार ने अगस्त 2019 में रामपुर के थाना गंज में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। लंबी सुनवाई के बाद एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने आज़म खान और बरकत अली को दोषी ठहराया। अब दोनों ने इस सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की है, जिस पर जल्द ही फैसला आने की संभावना है।