योगी सरकार का इन लोगों को अनोखा तोहफा…
तीन दिन तक यूपी में मिलेगी फ्री बस सेवा…
27 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। राज्य में 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक यानी पूरे 66 घंटे तक सभी माताओं-बहनों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) और नगरीय बस सेवाओं में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लिया गया है, जिससे राज्य की लाखों महिलाएं त्योहार के दौरान अपने घरों तक आसानी से और सुरक्षित पहुंच सकें।
किसी को भी न हो असुविधा
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह सुविधा राज्य की आधी आबादी को सशक्त बनाने और उन्हें त्योहार के अवसर पर अतिरिक्त सहूलियत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीएम योगी ने कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बसें चलाई जाएं, ताकि किसी भी यात्री को असुविधा न हो। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की स्थिति न बनने पाए और सभी प्रमुख मार्गों पर पेट्रोलिंग की जाए।
सावन के अंतिम सोमवार पर विशेष सतर्कता के निर्देश
रक्षाबंधन के साथ-साथ श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शिवालयों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही, बरसात को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी विद्युत तार खुले न हों, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका खत्म हो। स्वच्छता पर भी सीएम ने विशेष जोर दिया है और कहा है कि मंदिर परिसरों में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
बाढ़ पीड़ितों के लिए भी सख्त निर्देश
राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर भी मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि राहत सामग्री समय पर लोगों तक पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री की गुणवत्ता और मात्रा की रैंडम जांच हो और शरणालयों में महिलाओं की सुरक्षा, बच्चों के लिए दूध, तथा पौष्टिक गर्म भोजन की व्यवस्था की जाए। साथ ही, महिलाओं के ठहरने के लिए विशेष इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।