वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में मरे यूपी के श्रद्धालुओं के परिजनों 4-4 लाख देगी योगी सरकार,
सीएम योगी ने दुःख व्यक्त करते हुए किया बड़ा ऐलान
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर के निकट हुए भूस्खलन में उत्तर प्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि चार से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस दर्दनाक हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
CM योगी ने दिए कड़े निर्देश
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जम्मू-कश्मीर से मृतकों के पार्थिव शरीर सुरक्षित तरीके से उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही, घायलों के बेहतर इलाज के लिए भी संबंधित प्रशासन से संपर्क बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं।
मेरठ, बागपत और मुजफ्फरनगर में मातम
वहीं इस हादसे में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, मेरठ और बागपत जिलों के निवासी अपनी जान गंवा बैठे। समाचार लिखे जाने तक की जानकारी के अनुसार, इन तीनों जिलों से एक-एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में मुजफ्फरनगर निवासी कार्तिक, मेरठ की नीरा और बागपत की चांदनी शामिल हैं। नीरा और चांदनी सगी बहनें थीं, जिनकी मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। हादसे में नीरा के बेटे, चांदनी की सास और दोनों के पति घायल हुए हैं।
परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
मुजफ्फरनगर में कार्तिक के चाचा बाबूराम ने बताया कि इस हादसे में कार्तिक के पिता मिंटू कश्यप समेत परिवार के अन्य पांच लोग भी घायल हुए हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जम्मू और कश्मीर में जारी है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने परिजनों से संपर्क कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कहा है कि प्रभावित परिवारों की हर प्रकार की मदद की जाएगी और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सीएम योगी ने जताया शोक, दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था में परिजनों की मदद करने और घायलों के उपचार पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।