कलयुगी पिता का खौफनाक नरसंहार, दो मासूमों की हत्या के बाद घर जलाया,
आरोपी, उसकी पत्नी और दो बेटियों सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत
24 days ago Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार का दिन खून से रंग गया। यहां नीदुनपुरवा गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब किसान विजय कुमार ने दो मासूम बच्चों को गड़ासे से काटकर मौत के घाट उतार दिया और फिर अपने ही घर में पत्नी व दो बेटियों को बंद कर आग लगा दी। इस आगजनी में खुद विजय, उसकी पत्नी और दोनों बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई। इतना ही नहीं, आग में घर में बंधे चार मवेशी भी जलकर खत्म हो गए। देखते ही देखते गांव मातम में डूब गया और चारों ओर सिर्फ चीख-पुकार गूंजने लगी।
बच्चों की हत्या से शुरू हुआ खौफनाक खेल वहीं इस घटना की जड़ खेत में लहसुन की बोआई को लेकर हुई कहासुनी बताई जा रही है। बुधवार को गांव का ही किसान विजय कुमार, पड़ोस में रहने वाले लक्षीराम के 14 वर्षीय बेटे सूरज यादव और ओमप्रकाश के 13 वर्षीय बेटे सनी वर्मा से खेत में काम कराने की जिद कर रहा था। मासूम बच्चों ने काम करने से मना किया तो विजय का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अचानक उसने गड़ासा उठाया और दोनों पर टूट पड़ा। पलभर में ही मासूमों की चीखें थम गईं और दोनों की लाशें खून से लथपथ आंगन में पड़ी रह गईं।
जेल जाने के डर से घर को बनाया आग का श्मशान ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, यहां दो मासूमों की निर्मम हत्या के बाद विजय कुमार को शायद जेल का खौफ सता रहा था। अपने गुनाहों को खत्म करने के लिए वह घर भागा और पत्नी व दो बेटियों को एक कमरे में बंद कर आग लगा दी। देखते ही देखते घर धू-धू कर जल उठा। लपटों ने पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया और विजय सहित उसकी पत्नी और दोनों बेटियों की जलकर मौत हो गई।
चार मवेशियों की भी गई जान वहीं ये आगजनी सिर्फ इंसानों तक ही सीमित नहीं रही। घर में बंधे चार मवेशी भी धुएं और लपटों से नहीं बच सके। उनकी भी झुलसकर मौत हो गई। इस तरह एक ही गांव से कुछ ही घंटों में छह इंसानी जिंदगियां और चार मवेशियों की जान चली गई।
गांव में मातम और पुलिस की छानबीन वहीं इस वीभत्स कांड की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एक साथ छह लाशों को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए और गांव का माहौल मातम में बदल गया। सूचना पाकर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।