प्रयागराज में वायरल हुआ बाहुबली अतीक के बेटे अबान का वीडियो,
पुलिस ने धूमनगंज में दर्ज किया मुकदमा
1 months ago Written By: Aniket prajapati
प्रयागराज, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में पूर्व बाहुबली माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे अबान और उनके साथियों का लग्जरी कारों के साथ काफिला सड़क पर दिखता है। वीडियो के बैकग्राउंड में चले जा रहे तीखे शब्द व धमकियों ने लोगों में डर फैलाया। वायरल होने के बाद धूमनगंज कोतवाली में एसआई आबिद की तहरीर पर अबान, उसके साथी हमजा व अज्ञात के खिलाफ धारा 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान व वायरल होने वाले वीडियो की पड़ताल कर रही है।
वायरल वीडियो क्या दिखाता है वीडियो में अबान-बताए गए शख्स और उसके साथी शादी समारोह में हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं और काफिला लग्जरी गाड़ियों के साथ सड़कों पर जा रहा है। वीडियो में बोले गए संवादों में बदमाशी और खुली धमकी का भाव स्पष्ट हैः “हम सामने से फाड़ देते हैं… तूफान जब भी आते हैं…” इस तरह की खुली बयानबाजी ने प्रशासन को चौकन्ना कर दिया।
पूर्व पृष्ठभूमि और संरक्षण पर सवाल अतीक अहमद के दोनों छोटे बेटे अहजम और अबान पहले नाबालिग होने के कारण बाल सुधार गृह में रखे गए थे। 24 फरवरी 2023 में सराय ट्रिपल मर्डर के बाद दोनों को राजरूपपुर बाल सुधार गृह में रखा गया था। 10 अक्टूबर 2023 को न्यायालय निर्देश पर रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया गया और उन्हें हटवा गांव में सुरक्षित स्थान पर रखा गया था। तब से सार्वजनिक गतिविधियाँ काफी समय तक सामने नहीं आईं, लेकिन अब यह वायरल रील अचानक से सामने आई है।
निगरानी और संपत्ति जांच की भी है गहन पड़ताल पुलिस के लिए बड़ा सवाल यही है कि LIU और अन्य निगरानी के बीच ऐसी धमकाऊ गतिविधियाँ कैसे हुईं। साथ ही अतीक के परिवार को आर्थिक सहायता देने वाले रिश्तेदारों—एक चचेरा भाई व साढ़ू सहित—के खिलाफ भी जांच चल रही है। आरोप है कि अतीक की बेनामी संपत्ति और अवैध प्लॉटिंग से होने वाली कमाई परिवार के कुछ सदस्यों तक पहुंचाई जा रही है; इस कड़ी की भी पुलिस पड़ताल कर रही है।
आगे की कार्रवाई पुलिस टीम वायरल वीडियो के स्रोत, बताए गए वाहनों और शामिल व्यक्तियों की पहचान कर रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनकी भी तफ़्तीश तेज कर दी गई है।