CM योगी के कट्टर विरोधी के भाई ने की RSS की सराहना,
मोहन भागवत के बयान से प्रभावित हुए सपा सांसद
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत की हालिया तारीफ करते हुए सियासी हलचल मचा दी है। अक्सर सत्ता पक्ष पर हमलावर रहने वाले अंसारी ने आरएसएस प्रमुख के तीन दिवसीय शिविर में दिए गए बयानों को सराहनीय बताया और कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा जरूरत आपसी भाईचारे और एकता की है। उन्होंने बताया कि नफरत और विवाद के बजाय समाज को जोड़ने वाले संदेश पर ध्यान देना चाहिए। उनके इस रुख ने विपक्षी दलों में भी चर्चा का विषय बना दिया है।
मस्जिदों और मजारों में बंद हो शिवलिंग की तलाश
अंसारी ने कहा कि हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करने के लिए आरएसएस से बेहतर कोई मंच नहीं है। ऐसे में जब संघ प्रमुख यह कहते हैं कि हर मस्जिद और मजार में शिवलिंग की तलाश करना देश को कमजोर करेगा, तो यह देश की एकता के लिए सकारात्मक कदम है। अंसारी ने इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह समाज को जोड़ने वाला संदेश है और इससे आपसी भाईचारा बढ़ेगा। उन्होंने इसे सभी धर्मों के लोगों के लिए सीखने योग्य बताया।
सकारात्मक संदेश से बढ़ेगा समाज में भाईचारा
सपा सांसद ने आगे कहा कि भागवत का यह बयान स्वागत योग्य है और इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां कमियां हैं, उन्हें सुधारने की कोशिश होनी चाहिए, लेकिन समाज में भाईचारा और एकता को हमेशा सबसे ऊपर रखा जाना चाहिए। अंसारी ने अपील की कि अन्य धर्मगुरुओं को भी इसमें छिपे सकारात्मक संदेश को अपनाना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि मोहन भागवत पहले भी मस्जिदों में शिवलिंग मिलने के मुद्दे पर आपसी समन्वय और सौहार्द की बात कर चुके हैं, जिसे कई मौलाना भी सराह चुके हैं।